---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा में 24 घंटे नहीं उड़ेगा ड्रोन और गुब्बारा, प्रधानमंत्री की सुरक्षा रहेगी टाइट

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में आगामी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 को लेकर गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा के लिहाज से खास तैयारी की है. 25 से 29 सितंबर तक एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के पहले दिन 25 सितंबर को विशेष अतिथियों के आगमन के चलते हवाई गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Sep 23, 2025 20:50

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में आगामी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 को लेकर गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा के लिहाज से खास तैयारी की है. 25 से 29 सितंबर तक एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के पहले दिन 25 सितंबर को विशेष अतिथियों के आगमन के चलते हवाई गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है. प्रधानमंत्री आगमन के चलते कल यानी बुधवार रात से परसों रात 12 बजे तक ड्रोन व गुब्बारा उड़ाने पर रोक रहेगी.

विशेष सुरक्षा योजना

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश में यह सुरक्षा रणनीति तैयार की गई है. आयोजन स्थल व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा चाक-चैबंद रहे, इसके लिए पुलिस ने कई स्तरों पर सुरक्षा उपायों को अमल में लाया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Noida International Airport पर खुलेंगे 3 पेट्रोल पंप, आम नागरिकों को भी मिलेगी एंट्री

24 घंटे रहेगा हवाई गतिविधियों पर प्रतिबंध

ट्रेड शो के पहले दिन 24 घंटे के लिए ड्रोन, गुब्बारे, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, पैराग्लाइडर और रिमोट से संचालित हवाई उपकरणों के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. यह आदेश 24 सितंबर की रात 12 बजे से लेकर 25 सितंबर की रात 12 बजे तक पूरे गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट क्षेत्र में लागू रहेगा।

---विज्ञापन---

उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 223 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. यह प्रावधान सार्वजनिक सुरक्षा में बाधा उत्पन्न करने वाले कृत्यों को रोकने के लिए लागू किया गया है.

पुलिस ने की अपील

कमिश्नरेट पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग करें. निर्देशों का सख्ती से पालन करें, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्वक और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हो सके.

ये भी पढ़ें: Delhi NCR को नोएडा एयरपोर्ट से जोड़ेगा नया एक्सप्रेसवे, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

First published on: Sep 23, 2025 08:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.