Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र से ऐसा मामला सामने आया है, जिसको जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दनकौर थाने के बाहर सास ने अपने दामाद को जमकर कूट दिया। दामाद अक्सर महिला की बेटी को परेशान करता है। उसके साथ मारपीट करता है। इससे नाराज सास ने दामाद को सबक सिखाया। सास जब दामाद को थाने के बाहर पीट रही थी तो लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो पुलिस थाने के बाहर आ गई तब तक सास आटो में बैठकर वहां से फरार हो गई।
छह महीने पहले हुई थी शादी
हरियाणा के रहने वाले एक युवक की शादी छह महीने पहले दनकौर की रहने वाली युवती से हुई। दोनों के बीच शुरू के एक महीने को सब कुछ ठीक रहा। उसके बाद दोनों में विवाद होना शुरू हो गया। ससुराल पक्ष के लोग युवती को परेशान करने लगे। युवती ने अपने परिजन से बताया और दनकौर थाने में शिकायत दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया।
मौका मिलते ही सास ने पीट दिया
पुलिस ने बहुत देर तक दोनों पक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस के प्रयास के बाद भी मामला नहीं सुलझा। दोनों पक्ष के लोग थाने से बाहर चले गए। इसी बीच दामाद को थाने से बाहर देखकर सास ने अपना आपा खो दिया। वह दामाद की पिटाई करने लगी। उसने एक के बाद एक कई थप्पड़ दामाद को धर दिए। लोगों ने बीच बचाव किया और पुलिस को बुलाया। पुलिस के आने पर सास आटो में बैठकर फरार हो गई।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस का कहना है कि यदि दामाद की तरफ से मामले में तहरीर दी जाती है तो केस दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह मामला घर में होने वाली छोटी मोटी कलह का है।










