---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: बर्थडे पार्टी में हुए हमले में युवक की मौत, विधायक ने सीएम से कराई पीड़ित की बात

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे में पुरानी रंजिश को लेकर आठ दिन पहले हुए हमले में घायल युवक अनिकेत (22) की आज शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई. अनिकेत की मौत की खबर फैलते ही गांव और आसपास के इलाकों में आक्रोश फैल गया.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 24, 2025 11:40

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे में पुरानी रंजिश को लेकर आठ दिन पहले हुए हमले में घायल युवक अनिकेत (22) की आज शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई. अनिकेत की मौत की खबर फैलते ही गांव और आसपास के इलाकों में आक्रोश फैल गया. गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने कस्बे में जाम लगाकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह ने पीड़ित पक्ष के व्यक्ति की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मोबाइल पर बात कराई. सीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

बर्थडे पार्टी में हुआ था हमला

घटना 16 अक्टूबर की रात की है. अनिकेत अपने चाचा सुमित के साथ जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गया था. इसी दौरान पड़ोस के कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते अनिकेत और उसके परिवार पर हमला कर दिया. इस हमले में अनिकेत समेत परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

---विज्ञापन---

परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

परिजनों का आरोप है कि युवराज, जीत, रचित, भरत, अंकित, पवन और सुनील सहित करीब 12 लोगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया था. परिवार का यह भी कहना है कि ये लोग अक्सर किसी न किसी बात पर विवाद करते रहते थे और धमकियां देते थे.

दो आरोपी गिरफ्तार, बाकी फरार

घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 7 नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा.

अधिकारी पहुंचे मौके पर

अनिकेत की मौत के बाद जाम की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने लोगों को समझाकर शांत कराया और जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.

मुख्यमंत्री ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि अनिकेत हत्याकांड के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात कर घटना की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया है. गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में कपड़े के गोदाम में भीषण आग, 50 लाख का सामान जला

First published on: Oct 24, 2025 11:40 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.