---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की 2 सोसायटी पर चला प्राधिकरण का हंटर, कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही पड़ी भारी

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में कूड़ा प्रबंधन को लेकर लापरवाही बरतना 2 सोसायटी प्रबंधन को महंगा पड़ा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कूड़ा प्रबंधन न करने पर ग्रेनो वेस्ट स्थित दो सोसायटी पर 40,400 रुपए का जुर्माना लगाया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Aug 19, 2025 18:41

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में कूड़ा प्रबंधन को लेकर लापरवाही बरतना 2 सोसायटी प्रबंधन को महंगा पड़ा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कूड़ा प्रबंधन न करने पर ग्रेनो वेस्ट स्थित दो सोसायटी पर 40,400 रुपए का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की कार्रवाई लगातार की जा रही है इसके बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे है।

केबी नोज और आस्था ग्रीन पर जुर्माना
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16 स्थित रतन पर्ल, केबी नोज, सेक्टर 16बी स्थित गुलशन बेलिना व निराला एस्पायर और सेक्टर 4 स्थित आस्था ग्रीन सोसायटी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नीति -2016 के अंतर्गत बल्क वेस्ट जनरेटरों का निरीक्षण किया गया। गुलशन बेलिना व निराला एस्पायर सोसायटी में सब ठीक मिला, लेकिन केबी नोज और आस्था ग्रीन सोसायटी में कूड़े का उचित प्रबंधन नहीं पाया गया। इस वजह से केबी नोज पर 20400 व आस्था ग्रीन पर 20 हजार का जुर्माना लगाया गया।

---विज्ञापन---

दी गई कड़ी चेतावनी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने केबी नोज व आस्था ग्रीन को चेतावनी दी है कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल के अंतर्गत कूड़े का उचित ढंग से निस्तारण करे। सूखे एवं गीले कूड़े कचरे को अलग अलग रखकर उसको निस्तारित न करने पर और गार्बेज इधर उधर फेंकने पर भविष्य में भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

कूड़ा नहीं डालने वालों पर भी नजर
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सेक्टर में रहने वाले ऐसे लोगों पर भी नजर बनाए हुए है जो कि कूड़ा गाड़ी आने पर कूड़ा नहीं डालते है। आशंका है कि ऐसे लोग इधर उधर कूड़ा फेंकते है जिससे शहर में गंदगी होती है। प्राधिकरण ऐसे लोगों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई करने की फिराक में है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मंत्रा 1 सोसायटी के निवासियो पर बिल्डर का कहर, स्टांप शुल्क देने के बाद भी नहीं हुई रजिस्ट्री

First published on: Aug 19, 2025 06:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.