Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नई योजना शुरू की है. प्राधिकरण ने 13 सेक्टरों में कुल 37 व्यावसायिक भूखंडों की योजना लॉन्च की है. इन भूखंडों का आकार 1500 वर्गमीटर से लेकर 23,023 वर्गमीटर तक होगा.
13 नवंबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
इस योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 13 नवंबर से शुरू होकर 5 दिसंबर तक चलेगी. इच्छुक निवेशक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. वहीं, प्रोसेसिंग फीस और जरूरी दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 9 दिसंबर निर्धारित की गई है. आवंटन की पूरी प्रक्रिया ई-नीलामी के जरिए पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन पूरी की जाएगी.
सेक्टरवासियों को होगी सुविधा
यह योजना उन सेक्टरों में लागू की जा रही है जहां व्यावसायिक सुविधाओं की कमी महसूस की जा रही थी. इन भूखंडों पर बहुमंजिला इमारतें बनने से सेक्टरवासियों को रोजमर्रा की जरूरतों की खरीदारी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि यह योजना निवेशकों की मांग और सेक्टरों में रहने वाले लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. व्यावसायिक गतिविधियों के लिए आरक्षित जमीनों को योजनाओं में शामिल किया जा रहा है ताकि ग्रेटर नोएडा में आर्थिक हलचल और रोजगार के अवसर बढ़ें.
एक महीने के अंदर मिलेगा कब्जा
आवंटन प्रक्रिया पूरी होने के एक माह के भीतर भूखंडों का कब्जा दे दिया जाएगा. इससे आने वाले महीनों में शहर में बड़ा निवेश और निर्माण कार्य देखने को मिल सकता है. योजना में शामिल भूखंड ईटा-1, गामा-2, नॉलेज पार्क-5, बीटा-2, सेक्टर-36, सेक्टर-37, जीटा-1, सेक्टर-3, 10, 12, इकोटेक-1 एक्सटेंशन, इकोटेक-12 और डेल्टा-2 में स्थित हैं.
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: नोएडा एयरपोर्ट से 15 दिसंबर से उड़ेंगी कमर्शियल उड़ान, सीएम ने दिए निर्देश









