---विज्ञापन---

गोरखपुर: स्टूडेंट्स ने बनाया स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, पुलिस को इस तरह मिलेगी मदद

Smart Electric Scooter For Police: गोरखपुर में आईटीएम गीडा की छात्राओं ने स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाया है। ये स्कूटर पुलिस की सुरक्षा और पेट्रोलिंग के लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Feb 11, 2025 18:48
Share :
electric scooter for police
electric scooter for police

Smart Electric Scooter For Police: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आईटीएम गीडा की बीसीए सेकेंड इयर की चार छात्राओं आरुषि श्रीवास्तव, अंकिता राय, ऋतिका तिवारी और यशिका सिंह ने विज्ञान और इनोवेशन के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्मार्ट पुलिस इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार किया है।

इस अनूठे प्रोजेक्ट को कॉलेज के इनोवेशन सेल की मदद से विकसित किया गया है। छात्रा अंकिता राय के अनुसार, यह स्कूटर बहुत कम लागत में तैयार किया गया है और पुलिस की सुरक्षा और पेट्रोलिंग के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। पुलिस को अक्सर सुनसान इलाकों से गुजरना पड़ता है, जहां वे अपराधियों के हमले का शिकार हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

कैसे करेगा स्कूटर काम 

ऐसे में यह स्कूटर उनकी सुरक्षा और आपातकालीन परिस्थितियों में मददगार होगा। छात्रा आरुषि श्रीवास्तव ने बताया कि यह स्कूटर सिर्फ 5 घंटे की चार्जिंग में 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लगभग 55 किमी तक चल सकता है। इसके अलावा, इस स्कूटर को चार पुलिस चौकियों और थानों से जोड़ा जा सकता है।

इस स्कूटर में इलेक्ट्रॉनिक गन लगी है, जो रबर की गोलियों और लाल-हरी मिर्ची के कैप्सूल फायर करने में सक्षम है। यह दंगों और उपद्रवियों को कंट्रोल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। छात्रा ऋतिका तिवारी ने बताया कि इसमें हाई-टेक कैमरे भी लगे हैं, जो सड़कों पर निगरानी और असामाजिक तत्वों की पहचान में सहायक होंगे।

---विज्ञापन---

मेडिकल बॉक्स की सुविधा 

इसके अलावा, इसमें मेडिकल बॉक्स भी उपलब्ध है, जिससे किसी सड़क दुर्घटना के समय प्राथमिक उपचार में मदद मिलेगी। आईटीएम गीडा की इन छात्राओं ने महिला विज्ञान दिवस के अवसर पर अपने नवाचार स्मार्ट पुलिस इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रदर्शन किया। छात्रा यशिका सिंह के अनुसार, इस स्कूटर को तैयार करने में लगभग 90,000 रुपये का खर्च आया है।

इसके निर्माण में 250W व्हील ड्राइव मोटर, 10-इंच व्हील्स, जीपीएस ट्रैकर, इलेक्ट्रॉनिक गन बैरल (20MM), रिमोट ट्रिगर और लाइव कैमरा जैसी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है। संस्थान के निदेशक एनके सिंह ने बताया कि संस्थान का इनोवेशन सेल लगातार नई-नई रिसर्च के काम करता रहता है, लेकिन इस बार छात्राओं ने नवाचार और अनुसंधान में विशेष योगदान दिया है।

उन्होंने देश-प्रदेश की पुलिस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह स्मार्ट पुलिस इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार किया है। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल सहित सभी शिक्षकों ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।

ये भी पढ़ें- नोएडा में परिवार 5 दिन रहा डिजिटल अरेस्ट, FD तुड़वाकर 1.10 करोड़ की ठगी; साइबर अपराधियों ने ऐसे किया स्कैम

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Feb 11, 2025 06:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें