Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मंगलवार को पुलिस, प्रशासन और विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में गैंगस्टर राकेश यादव के घर को ढहा दिया है। जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर राकेश यादव वर्तमान में जेल में बंद है।
गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में कानून व्यवस्था की सुनिश्चित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। एसपी उत्तर गोरखपुर मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि गैंगस्टर राकेश यादव पर 52 मुकदमे दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से की गई है।
#WATCH | Uttar Pradesh | Gorakhpur Development Authority (GDA) carries out a demolition drive at the residence of gangster Rakesh Yadav in Gorakhpur pic.twitter.com/zqFzgS9wUM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 20, 2023
---विज्ञापन---
पहले ढहाया था माफिया विनोद का घर
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को विनोद उपाध्याय के गोरखपुर स्थित आवास को गिराने के लिए अभियान चलाया था। खबरों के मुताबिक, माफिया विनोद उपाध्याय फिलहाल फरार है और उस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस के अनुसार, उपाध्याय के खिलाफ हत्या के 4 मामलों समेत करीब 32 केस दर्ज हैं।
गोरखपुर कोर्ट में किया था सरेंडर
गैंगस्टर राकेश यादव गोरखपुर पुलिस की ओर से नामित टॉप-10 माफिया में शामिल है। उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी मांगने, जमीन कब्जा समेत कुल 52 मुकदमे दर्ज हैं। कुछ दिन पहले ही राकेश यादव ने गोरखपुर कोर्ट में सरेंडर किया था, जिसके बाद उसे जिला जेल गोरखपुर भेजा गया था। इसके अलावा बांसगांव के भाजपा के सांसद कमलेश पासवान के पिता ओमप्रकाश पासवान की हत्या का भी आरोप था।