उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक युवक की हत्या से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि एक गांव में गौ-तस्कर घुसे हुए थे, जिसके बाद ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. एक छात्र शोर मचाते हुए गौ-तस्करों के पीछे दौड़ पड़ा. बताया जा रहा है कि गौ-तस्करों ने छात्र को अपनी गाड़ी में जबरन बिठा लिया और उसकी पिटाई की. चलती गाड़ी से उसे फेंक दिया और उसकी मौत हो गई. मामले का संज्ञान खुद सीएम योगी ने लिया है और पूरी घटना को लेकर जिले के वरिष्ठ अधिकारी का बयान सामने आया है.
घटना को लेकर कहा जा रहा था कि पशु तस्करों ने गोली मारकर 19 साल के दीपक की जान ले ली लेकिन पुलिस का कहना है कि गोली चलने का कोई सबूत अभी तक नहीं मिला है. घटना को लेकर एसएसपी गोरखपुर राज करण नैय्यर ने बताया कि पिपराइच थाना क्षेत्र में सुबह 3 बजे एक गांव में पशु तस्कर 2 गाड़ियों में आए थे जिनमें से एक गाड़ी गांव में फंस गई थी जिससे तस्कर भाग निकले. दूसरी गाड़ी का गांव के एक युवक के द्वारा पीछा किया गया. युवक के सिर पर चोट आई और उसकी मौत हो गई. सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करके पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
क्या बोले एसएसपी?
एसएसपी ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा कहा जा रहा था कि गोली मारी गई है लेकिन प्रथम दृष्टया चोटों को देखने पर कोई गोली लगने की बात सामने नहीं आई है. टीमें लगाई गई हैं, जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. एक पशु तस्कर गांव वालों के हाथ लगा था जिसे चोटें आई हैं. जिसका इलाज कराया जा रहा है.
बता दें कि इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने पशु तस्करों की गाड़ी डीसीएम को आग के हवाले कर दिया. हालांकि पशु तस्कर दूसरे वाहन से फरार हो गए लेकिन एक पशु तस्कर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और ग्रामीणों के बीच धक्का-मुक्की हो गई. इस दौरान एसपी नॉर्थ के घायल होने की भी खबर है.
अखिलेश यादव ने बोला हमला
गोरखपुर में हुई इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि गोरखपुर में शासनिक-प्रशासनिक मिलीभगत से सत्ता संरक्षित पशु तस्करों के खिलाफ जनता का जो गुस्सा फूटा है, उसकी जिम्मेदार भाजपा सरकार खुद है. जिन पशु तस्करों ने युवक की जान ले ली है उनको बचाने के लिए पुलिस आएगी तो तस्करी के इस कुकृत्य में सत्ताधारियों की सांठगांठ का भंडाफोड़ होगा ही और जनता आक्रोशित भी होगी.