---विज्ञापन---

Good News for Noida: ग्रेटर नोएडा में बनेगा UP का पहला सेमीकंडक्टर पार्क, हीरानंदानी ग्रुप के सीईओ ने ऑथोरिटी को लिखा पत्र

Good News for Noida: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के लिए एक खुशखबरी (Good News for Noida) है। यहां मुंबई का हीरानंदानी ग्रुप (Hiranandani Group) सेमीकंडक्टर पार्क (Semiconductor Park) बनाने जा रहा है। इसके लिए कंपनी ने यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी से करीब 100 एकड़ जमीन की मांग की है। प्राधिकरण की […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Mar 13, 2023 12:15
Share :
Good News for Noida, Greater Noida, Semiconductor Park, Hindi News, UP

Good News for Noida: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के लिए एक खुशखबरी (Good News for Noida) है। यहां मुंबई का हीरानंदानी ग्रुप (Hiranandani Group) सेमीकंडक्टर पार्क (Semiconductor Park) बनाने जा रहा है।

इसके लिए कंपनी ने यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी से करीब 100 एकड़ जमीन की मांग की है। प्राधिकरण की ओर से कंपनी की इस मांग पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। बता दें कि हीरानंदानी समूह ने ग्रेटर नोएडा में यूपी का पहला डेटा सेंटर भी स्थापित किया है।

---विज्ञापन---

समूह के सीईओ ने प्राधिकरण को लिखा पत्र

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हीरानंदानी समूह के सीईओ दर्शन हीरानंदानी ने यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने ग्रेटर नोएडा में सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित करने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने प्राधिकरण से 100 एकड़ जमीन की मांग की है। कहा है कि कंपनी यहां सेमीकंडक्टर असेंबलिंग, टेस्टिंग और मार्केटिंग समेत कई यूनिट लगाएगी। उन्होंने पत्र में लिखा है कि यह भारत सरकार की ओर से चलाए सेमीकंडक्टर मिशन के तहत प्रयास है।

और पढ़िए PAN Card Rule changed: आपका पैन कार्ड लिंक है या नहीं? सिर्फ 1 मिनट में ऐसे चेक करें स्टेटस, चूक गए तो…

---विज्ञापन---

पहले चरण में होगा 25 सौ का निवेश

हीरानंदानी ग्रुप की ओर से कहा गया है कि यदि सब कुछ सही रहा तो कंपनी पहले चरण में यहां करीब 25 सौ करोड़ रुपये का निवेश करेगी। सभी विभागों की ओर से मंजूरी मिलने के बाद दो साल में इस परियोजना को लागू कर दिया जाएगा। साथ ही कंपनी की ओर से इस यूनिट के लिए पर्याप्त बिजली और पानी की भी मांग की गई है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के प्रस्ताव पर प्राधिकरण गंभीरता के साथ विचार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः नोएडा में देश के सबसे बड़े हेलिपोर्ट प्रोजेक्ट को योगी सरकार ने दी मंजूरी, इतने करोड़ आएगा खर्च

ग्रेटर नोएडा में बनाया है पहला डेटा सेंटर

बता दें कि हीरानंदानी समूह की ओर से ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश का पहला डेटा सेंटर भी स्थापित किया गया है। कुछ माह पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन किया था। इस डेटा सेंटर का काम सितंबर 2020 में शुरू हुआ था, जिसे अक्टूबर 2022 में पूरा किया गया था। प्रदेश सरकार और कंपनी की ओर से कहा गया था इस डेटा सेंटर से हजारों रोजगार पैदा होंगे।

और पढ़िए –  Petrol Diesel Price : तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, अपने शहर में जानिए भाव

क्या है सेमीकंडक्टर चिप, कहां होती है जरूरत?

जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए सेमीकंडक्टर चिप जरूरी पुर्जा है। इसका इस्तेमाल साधारण इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से लेकर डिजिटल उपकरणों और हथियारों के निर्माण में होता है। ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री में भी इस चिप की बेहत मांग है। हाल के दिनों में डिमांड ज्यादा और सप्लाई कम होने के कारण इसकी कीमतें बढ़ी हैं। बताया गया है अभी तक विदेशों से इन चिप्स को आयात किया जाता था, लेकिन अब ये भारत में ही निर्मित होंगी।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 12, 2023 04:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें