---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

मारकर लाश के टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा…युवक की धमकी से घबराई लड़की ने पुलिस को आपबीती सुनाई, बोली- जान दे दूंगी

छात्रा को एएनएम में एडमिशन कराने का झांसा देकर दो लाख रुपये हड़प लिये। रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगा।

Author Edited By : Swati Pandey Updated: Oct 15, 2023 16:51

Girl Threatened like Shraddha Murder Case: बागपत में शामली के रहने वाले एक युवक ने छात्रा के एडमिशन कराने का झांसा देकर छात्रा से दो लाख रूपये हड़प लिये। छात्रा के एडमिशन के बारे में पूछने पर आरोपी टालमटोल करने लगा। एडमिशन का समय निकल जाने पर छात्रा आरोपी से अपने रुपए मांगने लगी। आरोपी छात्रा को रुपए वापस करने के बजाय युवती को ब्लैकमेल करने लगा।

विरोध करने पर आरोपी छात्रा को श्रद्धा की तरह 72 टुकड़े करने की धमकी देने लगा। साथ ही शारिरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। युवक की धमकियों और रुपए न लौटाने की वजह से परेशान होकर युवती ने नजदीकी थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंच। युवती इतनी डरी हुई थी, कि पुलिस को चेतावनी दी कि आरोपित युवक के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगी। वहीं पुलिस में आरोपित युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।

---विज्ञापन---

प्रवेश दिलाने के बहाने हड़पे रुपए

पीड़िता सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह हरियाणा के जनपद सोनीपत की एक कंपनी में नौकरी करती थी। इस दौरान युवती की शामली के ग्राम बड़ौत निवासी युवक रोहित से मुलाकात हो गई थी। युवती ने एएनएम का कोर्स करने की बात रोहित को बताई। इस पर आरोपी रोहित ने मेरठ के एक संस्थान में एएनएम के कोर्स के लिए प्रवेश दिलाने के बहाने युवती से दो लाख रुपये लिये। इसके बाद आरोपित युवक ने न एएनएम में प्रवेश दिलाया और न ही उसके रुपये लौटाए।

जान से मारने की दी धमकी

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रुपये का तगादा करने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने के साथ ही शारीरिक संबंध का दबाव बनाया। अपनी जान का खतरा देखते हुए पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, कहा कि आरोपित युवक के विरुद्ध कार्रवाई की जाए अन्यथा वह आत्महत्या कर लेगी। इसका जिम्मेदार आरोपित युवक और पुलिस होगी।

---विज्ञापन---

 

First published on: Oct 15, 2023 04:51 PM

संबंधित खबरें