UP Bulandshahr News : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक बड़ा मामला सामने आया है। कुछ असामाजिक तत्वों ने गाजीपुर दिव्य धाम के मोहन राम मंदिर की दीवार तोड़ दी और फिर सेवादारों से मारपीट की। साथ ही गाजीपुर दिव्य धाम के पीठाधीश्वर अंकुर मोहन को जान से मारने की धमकी मिली। पीड़ितों की शिकायतों पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
यह मामला बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित गाजीपुर गांव का है, जहां कुछ लोगों ने दिव्य धाम के मोहन राम मंदिर में तोड़फोड़ की और धाम की सेवा में जुटे सेवादारों को जमकर पीटा। असामाजिक तत्वों ने गाजीपुर दिव्य धाम के पीठाधीश्वर अंकुर मोहन को गोली मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद गाजीपुर दिव्य धाम के सेवादारों ने पुलिस थाने में तहरीर दी।
यह भी पढे़ं : CM योगी का फेक Video वायरल, लखनऊ में ‘प्यारा इस्लाम’ नाम से फेसबुक चलाने वाले पर FIR
जानें क्या है पूरा मामला?
जमीन पर कब्जा करने को लेकर यह विवाद चल रहा है। मंदिर ट्रस्ट ने जमीन खरीदी है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इस जमीन को अपना बता रहे हैं। इसे लेकर मंदिर ट्रस्ट और अन्य लोगों के बीच खींचतान जारी है।
यह भी पढे़ं : ’50 नहीं 60 करोड़ लोग आए महाकुंभ’, भगदड़ को लेकर अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज
सेवादारों ने पीठाधीश्वर की सुरक्षा करने की लगाई गुहार
असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर की दीवार तोड़ने और सेवादारों के साथ मारपीट करने के बाद पीड़ितों ने सिकंदराबाद कोतवाली में शिकायत दी। इस मामले में उन्होंने पुलिस से कार्रवाई करने और पीठाधीश्वर की सुरक्षा करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई के लिए छानबीन शुरू कर दी है।