Akhilesh Yadav Varanasi Visit : समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव शुक्रवार को काशी दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज के महाकुंभ में लोगों की जान गई है, लेकिन राज्य सरकार मरने वाले लोगों का सही आंकड़ा नहीं बता रही है।
अखिलेश यादव ने महाकुंभ में भगदड़ से मरने वालों के आंकड़ों को योगी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार कहती है कि आबतक 50 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ के त्रिवेणी घाट में डुबकी लगा चुके हैं, लेकिन हम कहते हैं कि ये 50 नहीं 60 करोड़ लोग आए थे। अगर इंफ्रास्ट्रक्चर सहीं रहता है तो लोगों को परेशानी नहीं होगी। लोग जाम में फंसे लगे। भगदड़ में जिन लोगों की जान गई है, अभी तक सरकार उनकी लिस्ट नहीं दे पाई।
अखिलेश यादव ने कहा कि जिस बजट में रोजगार नहीं मिला, किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, व्यापार नहीं बढ़ा, वह बजट निराशाजनक और हताश करने वाला था। इस सरकार ने धोखा दिया है और जानबूझकर जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा बिल (वक्फ संशोधन विधेयक) लाया है। उन्होंने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने पर कहा कि यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था।
यह भी पढ़ें : Video: परिवारवाद, कमजोर चुनावी मैनेजमेंट…, मिल्कीपुर में सपा की हार के 5 बड़े कारण
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, “… The budget which did not provide jobs, did not double the income of farmers, did not increase trade… that budget was disappointing and frustrating. This government has cheated… and has… pic.twitter.com/SKZCzITUyn
— ANI (@ANI) February 14, 2025
इंडिया गठबंधन पर दिया बड़ा बयान
उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि महागठबंधन में सभी पार्टियों की भूमिका बढ़ने वाली है। अखिलेश ने पीएम मोदी के यूएस दौरे पर कहा कि देश में व्यापार आना चाहिए, लेकिन दूसरे हाथों में बाजार नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आखिर विकसित भारत कहां बना, क्या बनारस क्योटो बना?
#WATCH | Lucknow: UP CM Yogi Adityanath says, “We get the opportunity to host Kumbh every 6 years and Maha Kumbh every 12 years. All the activities we do boost our tourism… The economy of UP will get a boost of Rs. 3 lakh crores because of Maha Kumbh. People point fingers and… pic.twitter.com/7WI6Pr3jrU
— ANI (@ANI) February 14, 2025
यह भी पढ़ें : Delhi Election Result से पहले अखिलेश यादव ने BJP पर उठाए सवाल, कुंभ पर भी बोले
100 करोड़ खर्च करने की बात कही जा रही है : अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ के आयोजन में 100 करोड़ से अधिक का खर्च करने की बात कही जा रही है, लेकिन वो पैसा कहां गया और उसकी तैयारी क्या की गई? क्या यह बताने की जरूरत नहीं समझी जा रही है?