Ghaziabad News: गाजियाबाद के मुरादनगर में साइबर अपराधियों में एक युवती को नौकरी का झांसा देकर 91 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली। इसके बाद भी आरोपी पीड़िता से लगातार और रुपए निवेश करने का दबाव डालने लगे। जिस पर युवती को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ और उसने अपने रुपए वापस मांगे। जिस पर आरोपियों ने पीड़ित युवती को टेलीग्रामग ग्रुप से हटा दिया और अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर लिया। इस मामले में पीड़िता ने मुरादनगर थाने में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फेसबुक पर देखा था जॉब का विज्ञापन
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के मुरादनगर की एक कॉलोनी में रहने वाली दीपा ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि कुछ समय पहले उसने फेसबुक पर टास्क पूरा करने की एक जॉब का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन देखने के बाद उन्होंने उस जब के लिए अप्लाई किया था। बताया गया कि इसके बाद आरोपियों ने उसे एक टेलीग्राम के ग्रुप से जोड़ दिया और टास्क पूरा करने पर रकम जीतने की बात कही थी। इस दौरान आरोपियों ने उसका विश्वास जीतने के लिए कुछ टास्क पूरा करने पर कुछ रकम भी उसके खाते में भेजी गई।
91 हजार रुपए किए निवेश
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इसके बाद आरोपियों ने उसे रुपए निवेश करके अधिक मुनाफा कमाने का लालच दिया। कई बार दबाव डालने पर उन्होंने तीन बार में 91 हजार रुपए का निवेश कर दिया। आरोप है कि इसके बाद भी आरोपी और रुपए निवेश करने का दबाव डालने लगे। जिस पर उन्हें शक हुआ और उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें ग्रुप से हटा दिया और अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। फिलहाल पुलिस पीड़िता की शिकायत पर जांच करने में जुटी है।