Ghaziabad News: गाजियाबाद सहित एनसीआर में साइबर अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहें है। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद से सामने आया है। जहां साइबर अपराधियों ने एक युवक को घर बैठे टास्क पूरा करने का झांसा देकर 8.93 लाख रुपये ठग लिए। इस दौरान आरोपियों ने युवक को अपने झांसे में लेने के लिए पहले कुछ रुपये मुनाफे के तौर पर भी पीड़ित के खाते में ट्रांसफर किए। भरोसा होने के आरोपियों ने पीड़ित से एप डाउनलोड कराया और खाते से लाखों की रकम साफ कर दी। इस मामले में पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में साइबर ठगों ने दो लोगों से 18.30 लाख रुपये ठगे, ऐसे बनाया धोखाधड़ी का शिकार
1200 रुपये भेजकर दिया लालच
गाजियाबाद के अफजलपुर में सुनीष अपने परिवार के साथ रहते है। सुनीष ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक नंबर से मैसेज आया था। जिसमें घर बैठे टास्क पूरा करके मोटा मुनाफा कमाने की बात कही गई थी। जिसके बाद उन्होने लिंक पर क्लिक किया तो वह एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ गए। जिसमें टास्क पूरा करने पर 1200 रुपये देने की बात कही गई थी। उन्होने बताया कि जिस पर उन्होने टास्क पूरा किया तो आरोपियों ने उनका विश्वास जीतने के लिए उन्हे 1200 रुपये की रकम उनके खाते में ट्रांसफर कर दी।
8.93 लाख रुपये किए ट्रांसफर
इसके बाद आरोपियों ने उन्हे एक एप डाउनलोड कराया और उन पर निवेश करने का दबाव बनाया। आरोपियों द्वारा बताया गया कि टास्क पूरा करने पर चार गुना रुपये वापस किए जाएंगे। जिसके बाद पीड़ित आरोपी की बातों के जाल में फंस गए और उन्होने कई बार में 8.93 लाख रुपये का निवेश कर दिया। पीड़ित ने बताया कि निवेश की गई राशि के साथ बढ़ी हुई राशि आरोपियों द्वारा डाउनलोड कराए गए एप में दिखाई दे रही थी। जिसके बाद पीड़ित ने अपने खाते से रुपये निकालने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनसे ओर रुपयों की मांग की। उन्होने ओर रुपये नही ट्रांसफर किए तो ठगों ने उनसे संपर्क तोड़ दिया। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में ठगों ने युवती को सेबी का फर्जी रजिस्ट्रेशन दिखाकर लगा दी 44 लाख की चपत