---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग़ाज़ियाबाद में बिजली बिल बकाया है तो हों जाए सचेत, 31 जुलाई के बाद बकायदारों से वसूली की तैयारी

Ghaziabad News: गाजियाबाद में ऊर्जा निगम द्वारा 31 जुलाई के बाद बिजली बिल बकायदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। अभी गाजियाबाद के तीनों जोन में विद्युत बकायदारों को अधिकारियों द्वारा 31 जुलाई से पहले बकाया बिल जमा करने के लिए कहा जा रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Jul 23, 2025 14:31
Ghaziabad News, Ghaziabad Energy Corporation, electricity bill defaulters, Ghaziabad, Ghaziabad Latest News, गाजियाबाद खबर, गाजियाबाद, गाजियाबाद ताजा खबर, गाजियाबाद उर्जा निगम, बिजली बिल बकाएदार
गाजियाबाद में बिजली बिल बकाएदरों से होगी वसूली

Ghaziabad News: गाजियाबाद में यदि आप पर भी बिजली का बिल बकाया है, तो जरा सचेत हो जाइए। क्योंकि ऊर्जा निगम द्वारा 31 जुलाई के बाद बिजली बिल बकायदारों से बिजली बिलों की वसूली करने की तैयारी की जा रही है। अभी गाजियाबाद के तीनों जोन में विद्युत बकायदारों को अधिकारियों द्वारा 31 जुलाई से पहले बकाया बिल जमा करने के लिए कहा जा रहा है। जो बकायदार 31 जुलाई तक अपने बकाया बिल को जमा नहीं करेंगे। उनके खिलाफ निगम द्वारा संग्रह अमीन के जरिए वसूली करने की तैयारी है।

बकाया बिल जमा करने का मौका

गाजियाबाद जोन 1 के मुख्य अभियंता अशोक कुमार के अनुसार जोन 1 में लगभग 2800 से अधिक ऐसे उपभोक्ता है। जिन पर बिजली बिल बकाया है। इसके अलावा इन उपभोक्ताओं ने एक मुश्त समाधान योजना में पंजीकरण तो कराया, मगर अभी भी बकाया का भुगतान बाकी है। जिन लोगों ने योजना में पंजीकृत कराया है उनको एक बार फिर छूट लेकर बकाया बिल जमा करने का मौका मिल रहा है। इसके बाद इसके अलावा शहर के जोन 2 में लगभग 30 करोड़ से अधिक विद्युत बिलों का बकाया है।

---विज्ञापन---

31 जुलाई के बाद वसूली की तैयारी

योजना में पंजीकरण के बाद दोबारा मौका मिलने पर लगभग 1700 से अधिक उपभोक्ताओं से बिजली बिल की वसूली की जा चुकी है। इसके अलावा शहर के जोन 3 में 2200 से अधिक उपभोक्ताओं पर बिजली बिल बकाया है। बिजली बिलों के बकाये की वसूली को लेकर निगम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। निगम की ओर से बकायदारों को 31 जुलाई तक बिजली बिल जमा करने के लिए आरसी भी जारी की गई है।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 22, 2025 04:37 PM

संबंधित खबरें