Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ ने बीती रात कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद के क्राइम ब्रांच निरीक्षक इंस्पेक्टर अब्दुर रहमान सिद्दीकी को मेरठ पुलिस से मिले एक इनपुट के बाद सस्पेंड कर दिया है। इंस्पेक्टर पर आरोप है मेरठ में तैनाती के दौरान उन्होंने एक हिंदू लड़की का धर्मांतरण के मामले में पीड़ित परिवार की मदद नहीं की और न ही उस मामले में कोई कार्रवाई की थी। इसके अलावा इंस्पेक्टर पर छांगुर बाबा गैंग की मदद करने का भी आरोप है। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं।
धर्मांतरण मामले में नहीं की मदद
जानकारी के अनुसार, साल 2019 में इंस्पेक्टर अब्दुर रहमान सिद्दीकी की तैनाती मेरठ के सिविल लाइन थाने में थी। इस दौरान वहां एक हिंदू लड़की का धर्मांतरण हुआ था। आरोप है कि मुस्लिम युवक ने उसके साथ मारपीट की और धर्मांतरण कराया था। जानकारी होने पर पीड़िता के परिजनों ने तत्कालीन सिविल लाइन प्रभारी से इसकी शिकायत की थी। आरोप है कि उस समय के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने पीड़ित परिवार की न तो कोई मदद की और न ही इस मामले में कोई कार्रवाई की। इस मामले में मेरठ पुलिस से मिला इनपुट के आधार पर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड ने सख्त कार्रवाई करते हुए बीती रात गाजियाबाद क्राइम ब्रांच टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुर रहमान सिद्दीकी को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
गाजियाबाद कमिश्नरेट में क्राइम ब्रांच के हेड इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी को सस्पेंड कर दिया। क्राइम ब्रांच प्रभारी पर धर्मांतरण और मनी लांड्रिंग के आरोपी छांगुर बाबा के गैंग की मदद करने का आरोप है। मेरठ पुलिस से ऐसा इनपुट मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड ने कार्रवाई… pic.twitter.com/NoXjAsJ0FB
---विज्ञापन---— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) July 24, 2025
कई थानों में रह चुके हैं प्रभारी
इंस्पेक्टर अब्दुर रहमान सिद्दीकी मेरठ समेत गाजियाबाद के कई थानों में प्रभारी रह चुके हैं। फिलहाल, वह गाजियाबाद के क्राइम ब्रांच निरीक्षक हैं। पिछले साल ही उन्हें बेहतर काम करने के लिए 26 जनवरी पर सम्मानित किया जा चुका है। पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ के अनुसार, मेरठ में तैनाती के समय इंस्पेक्टर के खिलाफ इस मामले की जांच शुरू हुई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है।
ये भी पढ़ें- छांगुर बाबा की तरह महिला कराती थी धर्मांतरण, कुशीनगर में एक और गिरोह का खुलासा










