---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गाजियाबाद पुलिस ने दो लुटेरे एनकाउंट में दबोचे, 20 से अधिक महिलाओं के साथ कर चुकें हैं लूट

Ghaziabad news: मुरादनगर थाना पुलिस की बुधवार देर रात चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पकड़े गए आरोपी अब तक देहात क्षेत्र में 20 से अधिक महिलाओं के साथ लूट की घाटनाओं को अंजाम दे चुकें है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : sachin ahlawat Updated: Jul 3, 2025 10:54
Ghaziabad News, Ghaziabad Police, Muradnagar news, Muradnagar police, Ghaziabad crime, Ghaziabad, Ghaziabad Latest News, गाजियाबाद खबर, गाजियाबाद, गाजियाबाद ताजा खबर, गाजियाबाद पुलिस, मुरादनगर खबर, मुरादनगर पुलिस
मुरादनगर में एनकाउंटर में दो बदमाश गिरफ्तार

Ghaziabad news: गाजियाबाद की मुरादनगर थाना पुलिस की बुधवार देर रात चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया गया है कि दोनों बदमाश लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियों के पास से दो जोड़ी कुंडल, एक तंमचा अऔर बाइक बरामद हुई है।

पेरिफेरल अंडरपास के करीब हुई मुठभेड़

गाजियाबाद के मसूरी एसीपी लिपि नगायच के अनुसार, बुधवार देर रात मुरादनगर थाना पुलिस पेरिफेरल अंडरपास पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, मगर बाइक सवारों ने बाइक को दौड़ा दिया। इस पर पुलिस टीम ने आरोपियों का पीछा करना शुरू कर दिया। तभी बाइक सवार की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसके बाद आरोपियों ने अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

---विज्ञापन---

20 से अधिक महिलाओं से कर चुकें है लूट

एसीपी के अनुसार, पकड़े गए बदमाशों की पहचान उमर और शाहिद निवासी कल्लूगढ़ी, मसूरी के रूप में हुई है। बताया गया है कि दोनों बदमाश देहात क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने बुधवार को ही एक महिला से कुंडल लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों द्वारा अब तक देहात क्षेत्र में 20 से अधिक महिलाओं के साथ लूट की घाटनाओं को अंजाम दे चुकें है। आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने दो जोड़ी कुंडल, एक तंमचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। पुलिस आरोपियों के बारे में जानकारी करने में जुटी है।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 03, 2025 10:34 AM

संबंधित खबरें