Ghaziabad News: कांस्टेबल सौरभ कुमार हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी साजिद को गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी साजिद को गाजियाबाद की वेव सिटी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। सूचना के आधार पर पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए गई थी। यहां आरोपी ने बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई। इस मुठभेड़ में आरोपी साजिद के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया।
कांस्टेबल सौरभ कुमार हत्याकांड में फरार चल रहा आरोपी साजिद ग़ाज़ियाबाद में मुठभेड़ में गिरफ्तार pic.twitter.com/cDakzjWWoO
---विज्ञापन---— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) June 12, 2025
16 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
बता दें कि इसी साल 16 मई को नोएडा पुलिस की तरफ से एक टीम गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में दबिश देने के लिए पहुंची थी। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर कादिर ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी। इस फायरिंग में सिपाही सौरभ कुमार को गोली लग गई और वह घायल हो गए। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन यहां इलाज के दौरान कांस्टेबल सौरभ ने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस अभी तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सौरभ कुमार की हत्या के मामले में आरोपी साजिद काफी समय से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने बुधवार देर को मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें: Noida Bus Accident: नोएडा में एलिवेटेड रोड के पिलर से टकराई सवारियों से भरी बस, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल
डासना-काज़ीपुर मार्ग पर हुई मुठभेड़
वेव सिटी के ASP प्रियांशी पाल ने बताया कि उन्हें एक मुखबीर से सूचना मिली थी कि आरोपी साजिद पास के एक इलाके में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने डासना-काज़ीपुर मार्ग पर चेकिंग करनी शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध बाइक सवार युवक को रोकने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान वह बाइक सवार कच्चे रास्ते की तरफ भाग गया। पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे घेर लिया। अपने आप को घिरता देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें आरोपी साजिद के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल आरोपी को गाजियाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मौके से बाइक और कारतूस बरामद कर लिया है।