Ghaziabad News: गाजियाबाद में साइबर अपराध की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है। ऐसा ही मामला गाजियाबाद के बंसत रोड की एक सोसायटी मे रहने वाले व्यक्ति के साथ हुआ है। पीड़ित के मोबाइल पर साइबर अपराधियों ने ट्रैफिक चालान कटने का एक लिंक भेज दिया। पीड़ित ने लिंक ओपन किया तो उनका मोबाइल ही साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया और उनके खाते से कुछ ही मिनटों में 6.33 लाख रुपये निकाल लिए गए। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में दो लोगों से बीमा पॉलिसी के नाम पर 44 लाख की ठगी, जानिए कैसे की धोखाधड़ी
मोबाइल हैक कर निकाले 6.33 लाख रुपये
जाकनारी के अनुसार, गाजियाबाद के बंसत रोड स्थित इंपीरियल सोसायटी में नरेन्द्र कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया है कि बीती 27 जुलाई को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया था। मैसेज में ट्रैफिक चालान लिखा हुआ था। उन्होने सोचा कि कहीं चालान कटा है। इसकी जानकारी लेने के लिए उन्होने दिए गए मैसेज में लिंक को खोल लिया। ऐसा करते ही उनका मोबाइल फोन हैक हो गया। इस दौरान साइबर अपराधियों ने कुछ ही मिनटों में कई ट्रांजक्शन करते हुए उनके खाते से 6.33 लाख रुपये निकाल लिए। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में साइबर अपराधियों ने दो लोगों से ठगे 5 लाख 19 हजार, जानिए कैसे की धोखाधड़ी
आप भी बरतें सावधानियां
साइबर अपराधी तरह-तरह से जाल में फंसाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते है। ऐसे में इसके प्रति जागरूकता ही बचाव है। कभी भी अनजान नंबरों से आए लिंक पर क्लिक करने से बचें। केवल सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) से मान्यता प्राप्त ब्रोकर या प्लेटफार्म के माध्यम से ही निवेश करें। इसके अलावा फर्जी एप, वेबसाइट या इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर कभी भी पैसा ना लगाएं। साइबर अपराधी दोगुने रिटर्न के झांसा देकर जाल में फंसाते हैं। ऐसे किसी लालच में न आएं, इससे आर्थिक नुकसान हो सकता है। इसके अलावा ओटीपी, पासवर्ड, बैंक डिटेल या आधार नंबर किसी के साथ भी साझा ना करें। वहीं यदि किसी तरह की साइबर अपराध होता है तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर काल करें या www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत करें।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में साइबर ठगों ने महिला से 8 लाख रुपये ठगे, जानिए कैसे की धोखाधड़ी