Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार कार्य करने में जुटे हुए हैं। सावन के दूसरे सोमवार यानी आज एडिशनल पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी, जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संयुक्त रूप से हेलीकॉप्टर से कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने कांवड़ियों का जोरदार स्वागत करते हुए उन पर फूलों की वर्षा की। इसके अलावा अधिकारियों ने पूरे मार्ग का हवाई सर्वेक्षण कर जानकारी ली और कावड़ मार्ग पर ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारी और अधिकारियों को समय-समय पर सभी कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने हवाई निरीक्षण कर बरसाए फूल
श्रवण मास का आज दूसरा सोमवार है। जिसके कारण गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही जलाभिषेक करने के लिए लगी हुई है। आज सुबह एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी और डीएम दीपक मीणा ने हेलीकॉप्टर से कावड़ का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कांवड़ियों का अभिनंदन करते हुए उन पर पुष्प वर्षा की और उनकी कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न होने की कामना की। कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद प्रशासन के सभी विभाग और पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी लगातार ड्यूटी पर तैनात है। इसके अलावा सभी विभाग के अधिकारी कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर रहे हैं।
रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बरसाए थे कांवड़ियों पर फूल
रविवार सुबह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने दूधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक भी किया था। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ हापुड़ स्थित पुलिस लाइन पहुंचे थे और वहां से हेलीकॉप्टर से मेरठ के मोदीपुरम पहुंचे थे। जहां उन्होंने हेलीकॉप्टर से कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया और मेरठ, मोदीपुरम, मुजफ्फरनगर पर एनएच 58 पर कांवड़ियों का अभिनंदन करते हुए हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की थी।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी, पूजा अर्चना के बाद मेरठ में कावड़ियों पर बरसाए फूल