Ghaziabad ACP Save Life of Girl: आज से मैं तेरा भाई हूं, राखी का दिन है, आ मुझे राखी बांध, तेरे लिए जिंदगी भर खड़ा रहूंगा… ये किसी फिल्म के डायलॉग नहीं, बल्कि गाजियाबाद पुलिस के एक जांबाज एसीपी के शब्द हैं। सुसाइड करने के लिए मकान की चौथी मंजिल पर खड़ी 10वीं की छात्रा को उन्होंने मनाया और उसकी जान बचाई। एसीपी का ये दिल जीतने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पिता की डांट से झुब्ध हुई
जानकारी के मुताबिक ये मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित न्याय खंड-1 का है। यहां 10वीं की एक छात्रा अपने परिवार के साथ रहती है। कुछ साल पहले उसकी मां का देहांत हो गया था। बताया गया है कि गुरुवार देर शाम को पढ़ाई को लेकर पिता ने छात्रा को डांट दिया था। इस बात पर नाराज होकर छात्रा सुसाइड करने के लिए मकान की चौथी मंजिल पर पहुंच गई। ये देख इलाके में हड़कंप मच गया। गली के साथ-साथ आसपास के मकानों की छत पर लोग जमा हो गए।
यहां देखें वीडियो…
जांबाजी सिर्फ बाजुओं में नहीं बातों में भी होती है… गाजियाबाद के एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने सुसाइड करने के लिए चौथी मंजिल पर खड़ी 10वीं की छात्रा की जान बताई।
एसीपी ने छात्रा से कहा कि आज से मैं तेरा भाई हूं… उनके इस वीडियो ने वाकई दिल जीत लिया pic.twitter.com/3BudGroHW7
---विज्ञापन---— Amit Kasana (@amitkasana6666) September 1, 2023
गली और आसपास की छतों पर लग गई भीड़
परिवार के लोगों ने उसे काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की बात नहीं मांग रही थी। इसके बाद सूचना पर इलाके के एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने उससे बात करने की कोशिश की। पहले तो उसने बात करने से इनकार कर दिया। वह लगातार रोए जा रही थी, लेकिन एसीपी ने उसको मनाया। एसीपी ने कहा कि बच्चे मैं यहां का एसीपी हूं। सिर्फ तुझसे बात करने के लिए आया हूं। एसीपी ने छात्रा से उसका नाम, पिता का नाम और भाई बहनों के बारे में बातें कीं।
हमेशा साथ देने का किया वादा
इस दौरान एसीपी ने कहा कि आज से मैं तेरा भाई हूं। बड़ा हूं इसलिए पिता का भी फर्ज निभाउंगा। तुझे अब किसी बात की चिंता नहीं करनी है। आज राखी है… जल्दी से आ और मुझे राखी बांध। मैं तेरे लिए हमेशा खड़ा रहूंगा। इसके बाद वो मान गई। हालांकि इस दौरान छात्रा के एक टीचर भी मौजूद थे। उन्होंने भी बच्ची को काफी समझाया।