Ghaziabad news: गाजियाबाद से रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। गाजियाबाद रीजन के कौशांबी डिपो और आनंद विहार बस डिपो से परिवहन निगम जल्द ही आठ शहरों के लिए एसी बसों का संचालन करने की तैयारी में है। इसके लिए विभाग ने आठ शहरों के लिए चलाई जाने वाली 20 एसी बसों की डिमांड मुख्यालय को भेज दी गई है।
परिवहन निगम ने कराया था सर्वे
गाजियाबाद से रोड़वेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। यूपी राज्य परिवहन निगम के अधिकारियों ने हाल ही में गाजियाबाद रीजन के कौशांबी और आंनद विहार बस डिपो से चलने वाली एसी बसों को लेकर सर्वे कराया था। सर्वे में जानकारी ली गई थी कि इन दोनों डिपों पर किस रूट पर कितनी एसी बसों की जरूरत है। अधिकारियों द्वारा कराए गए सर्वे में सबसे अधिक ऋषिकेश, लखनऊ, देहरादून, मुरादाबाद, चंदौसी, बदायुं और बरेली जिलों के लिए चलने वाली बसों में एसी बसों की जरूरत सामने आई थी।
इन आठ रूटों के लिए की गई एसी बसों की मांग
हालाकि इन रूटों पर पहले से भी एसी बसों का संचालन हो रहा है, मगर जितनी बसें हाल में चल रही हैं वह इन रूटों पर चलने वाले यात्रियों के हिसाब से कम हैं। जिसके कारण इन रूटों पर ओर एसी बसों की डिमांड है। इसी को देखते हुए परिवहन निगम ने कौशांबी से बरेली के लिए 4 एसी बसें, कौशांबी से बदायूं के लिए 3 एसी बसें, कौशांबी से चंदौसी के लिए 2 एसी बसें, कौशांबी से अफजलगढ़ के लिए 2 एसी बसें, आनंद विहार से मुरादाबाद के लिए 3 एसी बसें, आनंद विहार से देहरादून के लिए 2 एसी बसें, आनंद विहार से ऋषिकेश के लिए 2 एसी बसें और आनंद विहार से लखनऊ के लिए 2 एसी बसों की डिमांड मुख्यालय से की है। अधिकारियों का कहना है कि 8 रूटों के लिए एसी बसों की डिमांड की गई है। संभावना है कि इसी माह में बसें डिपों को मिल सकती हैं।