Gayatri Prajapati stabbed by prisoner: उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर लखनऊ जेल में जानलेवा हमला हुआ है. जेल में साथ बंद एक कैदी ने पूर्व मंत्री के सिर पर कैंची से कई वार किए. तुरंत उन्हें जेल के अस्पताल में दाखिल करवाया गया. गायत्री प्रजापति की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. हमलावर बंदी से जेल अधिकारियों ने पूछताछ शुरू कर दी है. पूर्व मंत्री पर जेल में हुए जानलेवा हमले की जांच शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया कि जेल मे बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर हमले की खबर चिंताजनक है. जेल प्रशासन पूर्व मंत्री को समुचित इलाज उपलब्ध करवाए.
जेल मे बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पे हमले की खबर चिंताजनक है जेल प्रशासन पूर्व मंत्री को समुचित इलाज उपलब्ध करवाये ! !@yadavakhilesh
---विज्ञापन---— Fakhrul Hasan Chaand (@chaandsamajwadi) September 30, 2025
किस जुर्म में जेल में बंद हैं पूर्व मंत्री
साल 2017 से गैंगरेप के आरोपों में पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति लखनऊ जेल में बंद हैं. चार साल पहले नवंबर 2021 में अदालत ने उन्हें गैंगरेप के केस में दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी. 2017 में गायत्री प्रजापति को गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जमानत के लिए गायत्री प्रजापति ने कई बार अपील की, लेकिन हर बार वो खारिज हो गई.
यह भी पढ़ें: जेल में बंद कंवरलाल मीणा की सजा माफ कराएगी BJP, नेता प्रतिपक्ष बोले-दागी MLA पर दर्ज हैं 27 केस
अमेठी सीट से विधायक रहे हैं गायत्री
गायत्री प्रजापति 2012 में अमेठी विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं. उन्होंने अपने विरोधी उम्मीदवार को तगड़े मार्जन से हराया था, हालांकि अगले चुनाव में उन्हें भाजपा प्रत्याशी गरिमा सिंह से हार का सामना करना पड़ा. गायत्री प्रजापति की सपा सरकार के कार्यकाल में मजबूत नेताओं में गिनती होती थी. अब अमेठी विधानसभा सीट से गायत्री प्रजापति की पत्नी विधायक हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों पर आया अपडेट, दिल्ली में इस तारीख को होगी अहम मीटिंग