---विज्ञापन---

12वीं की बोर्ड परीक्षा देने पहुंचे भाजपा के पूर्व विधायक, 51 की उम्र में पढ़ाई का कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

Bareilly: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक परीक्षा केंद्र पर अधेड़ उम्र के एक शख्स को परीक्षार्थी के तौर पर देख हर कोई सन्न रह गया। हैरानी तो उस वक्त हुई जब लोगों को पता चला कि वे कोई और […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Feb 26, 2023 21:00
Share :
Bareilly, UP News

Bareilly: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक परीक्षा केंद्र पर अधेड़ उम्र के एक शख्स को परीक्षार्थी के तौर पर देख हर कोई सन्न रह गया। हैरानी तो उस वक्त हुई जब लोगों को पता चला कि वे कोई और नहीं बल्कि भाजपा के एक पूर्व विधायक हैं। वह यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा देने के लिए केंद्र पर पहुंचे थे।

परीक्षा केंद्र पर बच्चे देखकर रह गए हैरान

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 16 फरवरी को परीक्षा देने के लिए भाजपा के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। 51 वर्षीय पूर्व विधायक ने बताया कि परीक्षा के लिए आए छात्र पहले तो उन्हें देखकर हैरान रह गए, लेकिन वे यह देखकर खुश हुए कि उनके क्षेत्र का एक नेता भी परीक्षा में शामिल हो रहा है।

---विज्ञापन---

2017 में बरेली के बिथरी से जीते थे विधायकी

जानकारी के मुताबिक राजेश मिश्रा को वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा से लड़े थे। उन्होंने बरेली के बिथरी चैनपुर निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की। हालांकि उन्हें पिछले साल विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी से टिकट नहीं मिला था। उन्होंने कहा कि एक राजनेता के रूप में व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने का फैसला किया। इसलिए उन्होंने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू की।

पढ़ाई के पीछे बताए ये दो कारण

मिश्रा ने मीडिया को बताया कि अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने से उन्हें अपने युवा मतदाताओं के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने में मदद मिलेगी, लेकिन इस कदम का एक बड़ा उद्देश्य भी है। उन्होंने कहा कि एक विधायक के रूप में उन्होंने महसूस  किया कि बड़ी संख्या में लोगों को न्याय नहीं मिलता है, क्योंकि वे आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण एक अच्छे वकील का खर्च नहीं उठा सकते।

---विज्ञापन---

विज्ञान में रुचि होने के बाद भी कला वर्ग चुना

इसलिए पूर्व विधायक ने फैसला किया कि वे लोगों की मदद करने के लिए कानून की पढ़ाई करेंगे। इसके लिए उन्होंने 12वीं की बोर्ड परीक्षा से अपनी शुरुआत की है। वकील बनने के लिए मिश्रा ने विज्ञान में रुचि होने के बावजूद कला वर्ग को चुना।

रात में 11 से 1 बजे तक करते हैं पढ़ाई

उन्होंने कहा कि मैंने बोर्ड परीक्षा के लिए अपने विषयों के रूप में हिंदी, ललित कला, सामाजिक अध्ययन, नागरिक शास्त्र और समाजशास्त्र को चुना है। ये विषय मुझे कानून की पढ़ाई में भी मदद करेंगे। तीन बड़े बच्चों के पिता मिश्रा ने बताया कि मैं रात में 11 बजे से 1 बजे तक पढ़ाई करता हूं। दिन में भी समय मिलने पर पढ़ाई करता हूं।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Feb 26, 2023 09:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें