---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गाजियाबाद में फर्जी दूतावास के आरोपी हषवर्धन की 5 दिनों की रिमांड मंजूर, अब पुलिस करेगी पूछताछ

Ghaziabad News: गाजियाबाद में फर्जी दूतावास चलाने के मामले में गाजियाबाद के कविनगर से नोएडा एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए हर्षवर्धन जैन की अभी तक जांच में आए दिन नए खुलासे हो रहें हैं। पकड़े गए आरोपी हर्षवर्धन जैन की रिमांड़ के लिए पुलिस ने अर्जी दी थी। जिसपर सोमवार को सुनवाई होने के बाद कोर्ट ने आरोपी हर्षवर्धन की पांच दिनों की रिमांड स्वीकृत कर ली है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Jul 28, 2025 19:14
Ghaziabad News, Ghaziabad Police, Ghaziabad crime, Ghaziabad crime news, Noida STF, UP STF, Ghaziabad, Ghaziabad Latest News, गाजियाबाद खबर, गाजियाबाद, गाजियाबाद ताजा खबर, गाजियाबाद पुलिस, गाजियाबाद क्राइम खबर, गाजियाबाद अपराध, नोएडा एसटीएफ, यूपी एसटीएफ
गाजियाबाद में एसटीएफ द्वारा पकड़ा गया आरोपी और बरामद लग्जरी कारें

Ghaziabad News: गाजियाबाद में फर्जी दूतावास चलाने के मामले में गाजियाबाद के कविनगर से नोएडा एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए हर्षवर्धन जैन की अभी तक जांच में 20 से अधिक कंपनियों और बैंक खातों की जानकारी सामने आ चुकी है। पकड़े गए आरोपी हर्षवर्धन जैन की रिमांड़ के लिए पुलिस ने अर्जी दी थी। जिसपर सोमवार को सुनवाई होने के बाद आरोपी हर्षवर्धन को पांच दिन की रिमांड मिल गई है। इस रिमांड़ का समय 29 जुलाई सुबह 10 बजे से 2 अगस्त शाम 4 बजे तक का है। अब पुलिस मंगलवार को आरोपी को रिमांड़ पर लेकर पूछताछ करेगी। इसके अलावा आरोपी की विदेश में दर्ज मामलों की जानकारी करने के लिए भी एसटीएफ ने इंटरपोल को ब्लू कॉर्नर नोटिस दाखिल किया है।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में नोएडा एसटीएफ ने पकड़ी अवैध एंबेसी, West Arctica , Saborga देशों से जुड़ा कनेक्शन

---विज्ञापन---

गाजियाबाद के कविनगर में पकड़ा गया था अवैध दूतावास

बता दें कि यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने गाजियाबाद के कविनगर में अवैध रूप से चल रहे एक दूतावास का भंडाफोड़ करते हुए हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया था। इस मामले में एसटीएफ ने आरोपी के खिलाफ कविनगर थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी आरोपी हर्षवर्धन काो लेकर रोज नए राज सामने रहे हैं। एसटीएफ के अधिकारियों के अनुसार हर्षवर्धन के पास से बरामद दस्तावेजों की जांच में पता चला है कि हर्षवर्धन जैन ने एहसान अली सैयद के साथ मिलकर विदेशों में दो दर्जन से अधिक कम्पनियों को रजिस्टर्ड कराया था।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में पकड़े गए फर्जी दूतावास के आरोपी ने UK और GULF देशों में खोली थी 2 दर्जन से अधिक शेल कंपनियां

---विज्ञापन---

पांच दिनों की रिमांड़ मंजूर

अभी तक जांच में आरोपी के देश-विदेशों में 20 से अधिक कंपनियों और बैंक खातों की जानकारी सामने आ चुकी है। वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के लिए एक सप्ताह की रिमांड़ की मांग करते हुए अर्जी थी। जिस पर आरोपी की 5 दिनों की रिमांड मंजूर हो गई है। इसके अलावा कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि यह पुलिस की पहली रिमांड याचिका है और पहले इसे खारिज नहीं किया गया था। अभियुक्त को जेल से पुलिस अभिरक्षा में लेने से पहले और वापस भेजने से पहले मेडिकल परीक्षण अनिवार्य होगा। अब पुलिस आरोपी से दिल्ली समेत यूपी में हर्षवर्धन के लिंक के बारे में जानकारी करेगी, जिनकी मदद से आरोपी काम कराता था। इसके अलावा फर्जी दस्तावेज कहां से और कैसे तैयार कराए इसकी भी जानकारी जुटाई जाएगी। इसके अलावा भी कई सवालों के जवाब आरेापी से जानने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में फर्जी दूतावास के आरोपी हर्षवर्धन का निकला इंटरनेशनल कनेक्शन, दुबई-यूके तक फैले हैं तार

इंटरपोल से भी मांगी जा रही जानकारी

एसटीएफ की टीमें 300 करोड़ से अधिक के एक घोटाले के मामले की जांच कर रही हैं। बताया गया है कि इस जांच में भी हर्षवर्धन की संलिप्तता रही है। यह घोटाला विदेश में लोन दिलाने के नाम पर किया गया। इसके अलावा भी कुछ अन्य घोटालों को लेकर जांच चल रही हैं। नोएडा एसटीएफ के अधिकारियों का दावा है कि हर्षवर्धन जैन हवाला कारोबार और दलानी के धंधे बड़े स्तर पर करता था। हर्षवर्धन जैन की मुलाकात चर्चित व्यक्ति चन्द्रास्वामी ने आर्म्स डीलर अदनान खगोशी निवासी सउदी से तथा एहसान अली सैयद से लंदन में रहने के दौरान कराई थी। एसटीएफ द्वारा आरोपी के विदेशों में दर्ज मुकदमों की जानकारी के लिए इंटरपोल को भी ब्लू कॉर्नर नोटिस दाखिल किया है। जिसके बाद अब विदेशों में दर्ज सभी मुकदमों की जानकारी नोएडा एसटीएफ को मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में फर्जी दूतावास के आरोपी हषवर्धन की रिमांड पर कल होगी सुनवाई, इंटरपोल से भी मांगी गई जानकारी

First published on: Jul 28, 2025 07:12 PM

संबंधित खबरें