---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

पति को मारकर 2 महीने तक घर में रही पत्नी, फिर सामने आई खौफनाक सच्चाई

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पहले दही और फिर खिचड़ी में जहर देकर हत्या को अंजाम दिया गया। पुलिस को मृतक की पत्नी के चाल-चलन पर शक हुआ। छानबीन में जहर का पैकेट, मोबाइल चैट और प्रेमी से लगातार संपर्क की जानकारी मिली।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 25, 2025 22:45
Firozabad News
पति की हत्या मामले में पत्नी और कथित प्रेमी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक चौंकाने वाली कहानी सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने पति का कत्ल किया और एक महीने तक परिवार के साथ रह रही थी, लेकिन एक माह बाद जब उसकी पोल खुली तो हर कोई सन्न रह गया। पत्नी ने अपने पति को मारने की ऐसी साजिश रची कि काफी दिन तक लोगों को उस पर शक ही नहीं हुआ।

मामला फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र के गांव उलाऊ का है। यहां एक शख्स की तबीयत अचानक खराब हो गई, इससे पहले उसने दही खाया था। तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली। हालांकि इसके अगले दिन खिचड़ी खाने के बाद उसकी हालत फिर खराब हो गई और उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इस बार उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई।

---विज्ञापन---

24 जुलाई को दर्ज हुई शिकायत

बेटे की मौत से घर में हड़कंप मच गया, मातम पसर गया। करीब दो महीने बीत गए और मृतक की पत्नी बहुत जल्द सामान्य हो गई। उसे अपने पति की मौत का कोई दुःख ही नहीं था। इसके अलावा पड़ोस के रहने वाले एक शख्स से अधिक बातचीत होती देख परिजनों को शक हुआ। इसके बाद 24 जुलाई को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई।


पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो ऐसा सुराग मिल गया कि मृतक की पत्नी पर शक गहरा गया। दरअसल, जांच के लिए जब पुलिस घर पहुंची और तलाशी ली तो घर में एक ज़हर का पैकेट मिला। यह पैकेट ऑनलाइन मंगवाया गया था। जब पुलिस ने मृतक की पत्नी के फोन को चेक किया तो वह एक शख्स के साथ लगातार बातचीत और चैट कर रही थी। पता चला कि दोनों प्रेम करते थे।

यह भी पढ़ें : ज्वेलर्स की दुकान पर लूट के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली में डाला डेरा, 100 से अधिक सीसीटीवी की फुटेज खंगाली

इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी शशि और उसके कथित प्रेमी यादवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती पूछताछ में दोनों ने बताया कि शशि ने सबसे पहले 13 मई को अपने पति सुनील को दही में ज़हर दिया था, लेकिन वह बच गया। इसके बाद उसने अगले दिन खिचड़ी में ज़हर मिला दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। किसी को शक नहीं हुआ, सभी को यह सामान्य मौत लगी, लेकिन शशि के चाल-चलन और व्यवहार को देखकर उस पर संदेह हुआ था। इसके बाद इस खतरनाक साजिश का खुलासा हुआ।

First published on: Jul 25, 2025 10:45 PM

संबंधित खबरें