---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा की नामी हाउसिंग सोसायटी में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

Noida News: नोएडा के सेक्टर-107 स्थित Sunworld वनालिका सोसायटी के टावर नंबर 11 के फ्लैट संख्या 201 में मंगलवार दोपहर करीब पौने तीन बजे अचानक आग लग गई. शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन फ्लैट में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Sep 23, 2025 18:34

Noida News: नोएडा के सेक्टर-107 स्थित Sunworld वनालिका सोसायटी के टावर नंबर 11 के फ्लैट संख्या 201 में मंगलवार दोपहर करीब पौने तीन बजे अचानक आग लग गई. शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन फ्लैट में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. फायर की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है.

4 फ्लैट में आग लगने की मिली थी सूचना

चीफ फायर आफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि शुरू में 4 फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि एक फ्लैट में आग लगी है. फ्लैट से धुआं और आग की लपटें निकलती देख सोसायटी के निवासियों में हड़कंप मच गया. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Noida International Airport से सीधे जुड़ेगा गंगा एक्सप्रेस वे, जानें कितने हजार करोड़ से होगा निर्माण

6 गाड़ियों के साथ हुए थे रवाना

चीफ फायर आफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि शुरुआत में तीन-चार फ्लैटों में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छह गाड़ियों के साथ टीम को रवाना किया गया. हालांकि मौके पर पहुंचने पर केवल फ्लैट 201 में ही आग लगी पाई गई.

---विज्ञापन---

आग को बढ़ने से रोका

रखरखाव टीम ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया था, लेकिन आग तेजी से फैलने लगी थी. दमकल कर्मियों ने पहले नीचे से पानी की बौछार कर आग को फैलने से रोका और फिर सीढ़ियों के सहारे फ्लैट में प्रवेश कर आग पर काबू पाया. फ्लैट मालिक द्वारा आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. वहीं इस हादसे के फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है.

ये भी पढ़ें: UP International Trade Show: प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे UP के DGP, SPG ने संभाली कमान

First published on: Sep 23, 2025 06:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.