Ghaziabad: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां एक घर के बाहर आईजीएल (गैस लाइन) में रिसाव के बाद आग लग गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाया। बताया गया है कि घटना समय घर में 10-15 लोग मौजूद थे।
कविनगर के गोविंदपुरम इलाके में हुई घटना
जानकारी के मुताबिक मामला गाजियाबाद के कविनगर स्थित गोविंदपुरम का है। देर रात यहां एक मकान के सामने से गुजर रही गैस लाइन (आईजीएल) में अचानक रिसाव हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रिसाव के बाद आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि लपटें कई फीट ऊंची उठीं। इसके बाद इलाके में भगदड़ जैसा माहौल हो गया। लोग अपने घरों से निकल कर बाहर आ गए।
यह भी पढ़ेंः जगन्नाथ शोभायात्राः आतिशबाजी के लिए ई-रिक्शे में रखे पटाखों में लगी आग, देखें भयानक Video
पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ टीम पहुंची
स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को देखते हुए फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी। इसके बाद दमकल की गाड़ियां और एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंची। सभी टीमों ने तत्कार कार्यवाही करते हुए हालातों पर काबू पाया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है।
सीएफओ ने दिया ये बयान
गाजियाबाद के सीएफओ राहुल कुमार ने बताया कि एक मकान में गैस के रिसाव के कारण आग लगने की सूचना मिली थी। फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पा लिया गया है। घर में मौजूद 10-15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।