उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता, जिसने अपने बच्चों की रक्षा करनी थी, वही उनके लिए जल्लाद बन गया. परसरामपुर थाना के अंतर्गत नंदनगर गांव में रहने वाला इरफान नामक व्यक्ति ने अपने ही तीन मासूम बच्चों को जिंदा जमीन में दफनाने की कोशिश की. घटना की भनक जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने समय रहते बच्चों को बचा लिया और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.
नशेड़ी और झाड़फूंक करने वाला था आरोपी पिता
स्थानीय लोगों के मुताबिक, इरफान लंबे समय से भांग और अन्य नशे का आदी था. वह खुद को झाड़फूंक करने वाला बताता था और अक्सर अजीब हरकतें करता था. गांव वालों का कहना है कि वह अपनी पत्नी और तीनों बच्चों पर आए दिन अत्याचार करता था. दो दिन पहले उसने अपनी पत्नी को इतनी बुरी तरह पीटा कि वह मायके चली गई. लेकिन तीनों बच्चे 11 साल की माहीनूर, 9 साल का अमीन और 6 साल की महजबीन घर पर ही रह गए.
यह भी पढ़ें: दिल्ली प्रदूषण: BJD सांसद ने की संसद के शीतकालीन और बजट सत्र दिल्ली से बाहर कराने की मांग
पत्नी के जाने के बाद इरफान का व्यवहार और अधिक हिंसक हो गया. वह बच्चों को कई दिनों से पीट रहा था, उन्हें खाना नहीं देता था और ठंड के बावजूद खुले बरामदे में सोने के लिए मजबूर करता था. जब बच्चे पास के लोग से कपड़े मांगते तो वह उन्हें जला देता.
कमरे में गड्ढा खोद बच्चों को दफनाने लगा
घटना वाले दिन इरफान ने अपने घर के एक कमरे में बड़ा सा गड्ढा खोद लिया. बताया जा रहा है कि उसने पहले बच्चों को बेरहमी से पीटा और फिर उन्हें उसी गड्ढे में धकेलने की कोशिश करने लगा. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी घबरा गए और तुरंत पुलिस को फोन किया. जब पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे में दाखिल हुई तो अंदर का नजारा देखकर हर कोई दंग रह गया. कमरे के बीचोंबीच एक गहरा गड्ढा था और तीनों बच्चे डर के मारे एक कोने में सहमे बैठे थे. पुलिस ने तुरंत बच्चों को रेस्क्यू किया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: Kal ka Mausam: दिल्ली NCR समेत 13 शहरों में घने कोहरे का अलर्ट, 4 राज्यों में बारिश, जानें IMD का अपडेट
पुलिस की सूझबूझ से टली बड़ी वारदात
सीओ स्वर्णिम सिंह ने बताया कि पीआरबी से सूचना मिली कि परसरामपुर थाना के नंदनगर का रहने वाला इरफान अपने तीन बच्चों को कई दिनों से प्रताड़ित कर रहा है. घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल एक्टिव हुई, जब घर की तलाशी ली गई तो आरोपी ने अंदर एक कमरे में बड़ा सा गड्ढा खोद रखा था. पास में गड्ढा खोदने में इस्तेमाल फावड़ा भी मिला. बच्चों और आसपास के लोगों से जब पूछा गया तो पता चला कि बच्चों को जिंदा दफन करने के लिए गड्ढा खोद कर रखा था. तीनों बच्चों को पुलिस ने बचा लिया, बच्चों की मां को घटना की सूचना दी गई है, आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है.










