Farrukhabad Train Viral Video : रील बनाने के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं कतराते। रील के चक्कर में कई लोगों की जान जा चुकी है। अब एक और चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़का चलती ट्रेन से लटका हुआ है। कुछ ही देर में लड़के के हाथ में दर्द शुरू हुआ लेकिन वह उतर नहीं सकता था क्योंकि ट्रेन स्पीड में चल रही थी। आगे जो हुआ, आपको हैरत में डाल देगा।
वायरल हो रहा वीडियो यूपी के फर्रुखाबाद का बताया जा रहा है। ट्रेन कासगंज से कानपुर जा रही थी। इस दौरान एक लड़का ट्रेन के बाहर की तरफ लटका हुआ दिखाई दे रहा है। ट्रेन स्पीड से चल रही है और वह लटक रहा है लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी हालत खराब हो गई। ट्रेन ने जैसे ही एक क्रासिंग पार किया तो किसी ने चेन पुलिंग कर दी।
ट्रेन रुकने से पहले ही गिर पड़ा शख्स
ट्रेन के रुकने से पहले शख्स का पैर पटरियों के बगल में पड़े पत्थर से टकराने लगा था और वह गिर पड़ा। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के रुकने से पहले लड़का पत्थरों पर गिर पड़ा। चोटिल होने के बाद वह दोबारा खड़ा हुआ और फिर ट्रेन में चढ़ गया। वायरल वीडियो थाना कमालगंज क्षेत्र के रेलवे ट्रैक का बताया जा रहा है।
यहां देखें वीडियो
ऐसे स्टंट करने से पता नहीं क्या मिलता है?
---विज्ञापन---यूपी के फर्रुखाबाद में चलती ट्रेन पर स्टंट करना पड़ा महंगा…युवक चलती ट्रेन से नीचे गिरा, लोगों ने बचाया
कासगंज से कानपुर जा रही थी ट्रेन स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल थाना कमालगंज क्षेत्र के रेलवे ट्रैक का मामला pic.twitter.com/NlW4OGqe7Q— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) March 10, 2025
हालांकि इस वीडियो को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही रेलवे का कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसे देखने के बाद हैरानी जता रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि आखिर लोगों के पास इस तरह के स्टंट करने के लिए साहस कहां से आता है?
यह भी पढ़ें : भारतीय शख्स ने बनाया दुनिया का सबसे छोटा Vacuum Cleaner, स्ट्रॉबेरी खाकर लड़की ने बनाया रिकॉर्ड
लोगों ने की कार्रवाई की मांग
एक अन्य ने लिखा कि अगर यह सच में स्टंट कर रहा था तो इसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। एक ने लिखा कि रील बनाने वालों ने वाकई हर किसी को परेशान कर दिया है। इनके चक्कर में अब ट्रेन भी लेट हो रही है। एक अन्य ने लिखा कि इन लोगों पर RPF को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।