Exclusive Interview: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए देशभर की राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई है। स्थानीय दलों और नेताओं का बड़े गठबंधनों में शामिल होने का भी सिलसिला शुरू हो चुका है। माना जाता है कि संसद का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है, लिहाजा यूपी की राजनीति देश में खास महत्व रखती है।
हाल ही में एनडीए में शामिल हुई सुभासपा के प्रमुख ओपी राजभर से इस बारे में न्यूज24 के मानक गुप्ता ने Exclusive Interview किया। इसमें ओपी राजभर ने कई बड़े खुलासे और दावे किए।
तलाक सपा ने दिया, हमने कुबूल है बोला
मानक गुप्ता की ओर से सबसे पहले सुभासपा के सपा अलग होने पर सवाल किया। इसके जवाब में ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश जी ने था, आप लोगों की जरूरत नहीं है। हम अकेले सरकार बना लें। ओपी राजभर ने आगे कहा कि हम तो सरकार बनवाने वाले लोग हैं, सरकार बनाने वाले नहीं है। रही बात अलग होने की तो तलाक सपा ने दिया है, सुभसपा ने तो 'सिर्फ कुबूल है' कहा है।
नेता के यही गुण होते हैं...
राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा है कि हाल ही में विपक्ष की बेंगलुरु में जो बैठक हुई है। उसमें कांग्रेस ने खुद ही कहा है कि पार्टी की ओर से पीएम पद का कोई उम्मीदवार नहीं होगा। रही बात राहुल गांधी कैसे नेता हैं? तो मैं (ओपी राजभर) कहना चाहूंगा कि वे लोकसभा के सांसद रहे हैं। जनता के बीच जाते हैं। हाल ही में उन्होंने काफी लंबी पैदल यात्रा भी की है... एक नेता के यही सब गुण होते हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=Zcxe4yH060k
जब बंसते हुए राजभर बोले, 'ऑल इज वैल'
बसपा प्रमुख मायावती (बहन जी) के चुनाव से पहले पत्ते न खोलने के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि विपक्ष के लोग किसी को नहीं चाहते हैं। कोई भी अपनी पार्टी को खत्म नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बसपा की एक राष्ट्रीय पार्टी है। 13 प्रांतों में जनाधार है, यूपी में उनका बड़ा वोट प्रतिशत है। हालांकि ये बसपा के एनडीए में शामिल होने के सवाल पर राजभर ने कहा कि यह उनका खुद का मुद्दा है। सीएम योगी से मतभेद की बात पर ओपी राजभर ने हंसते हुए कहा, 'ऑल इज वैल...'।
मानक गुप्ता ने सवाल किया कि अखिलेश यादव कह रहे हैं, आपने धोखा दिया है। इस पर राजभर ने बेबाकी से कहा कि भाई धोखा तो हमें मिला है। कमजोर आदमी मजबूत को धोखा कैसे दे सकता है? हमेशा मजबूत ही कमजोर का धोखा देता है।
धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा विपक्ष
उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर क्या होगा? इस सवाल पर ओपी राजभर बोले कि 80 में से 80 सीटें एनडीए जीतेगा। इसी 24 तारीख यानी कल फिर से कुछ बड़ा होगा। ओपी राजभर बोले कि धीरे-धीरे विपक्ष खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई नेता 24 को एनडीए ज्वॉइन करेंगे। हालांकि जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की बात को हंस कर टाल गए और कहा कि इसे टीवी स्क्रीन पर ही देखिएगा।
उत्तर प्रदेश के अलावा देशभर में लोकसभा की कितनी सीटें जीतेंगे, इस पर राजभर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए 330 प्लस सीटें जीतेगा। वहीं सुभासपा की सीटों को लेकर खुलास 8 तारीख के बाद होने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगले महीने की आठ तारीख को दिल्ली में बैठक है। उसके बाद सब कुछ साफ हो जाएगा।
विपक्ष के INDIA पर ये बोले राजभर
विपक्ष के INDIA नाम रखने पर ओपी राजभर ने कहा कि पटना में बैठक हुई तो 'पीडीए' बना। पीडीए का पूरा नाम समझाया तो पीडीए एनडीए में चला गया। अब जब बेंगलुरु में बैठक हुई तो एक नेता का बयान आया कि कांग्रेस ने बेंगलुरु की बैठक को हाईजैक कर लिया है। फिर कांग्रेस का बयान आया कि हमारी पार्टी से प्रधानमंत्री पद का कोई चेहरा नहीं होगा। आखिर में ओपी राजभर ने कहा कि अंगूर खट्टे हैं।
जनता का आदेश ही आखिरी फैसला
दिल्ली तक पहुंच बनाने के लिए एनडीए का दामन थामने वाले सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए जो योजनाएं चलाई हैं, वो सराहनीय है। आज हर गांव में लोगों को गेहूं, पैसा और इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड मिल रहा है। पूर्व में भाजपा और एनडीए को कोसने के सवाल पर राजभर ने बोले, लोकतंत्र में जनता ही जज है। वहीं सब कुछ तय करती है। जनता का जो आदेश होता है, वहीं आखिरी फैसला होता है।
एनडीएम में किन लोगों ने शामिल कराया? इस पर ओपी राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी, बृजेश पाठक, दयाशंकर सिंह, केशव प्रसाद मौर्य, स्वतंत्रदेव और भूपेंद्र चौधरी समेत कई लोगों के साथ संपर्क में थे।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
Exclusive Interview: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए देशभर की राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई है। स्थानीय दलों और नेताओं का बड़े गठबंधनों में शामिल होने का भी सिलसिला शुरू हो चुका है। माना जाता है कि संसद का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है, लिहाजा यूपी की राजनीति देश में खास महत्व रखती है।
हाल ही में एनडीए में शामिल हुई सुभासपा के प्रमुख ओपी राजभर से इस बारे में न्यूज24 के मानक गुप्ता ने Exclusive Interview किया। इसमें ओपी राजभर ने कई बड़े खुलासे और दावे किए।
तलाक सपा ने दिया, हमने कुबूल है बोला
मानक गुप्ता की ओर से सबसे पहले सुभासपा के सपा अलग होने पर सवाल किया। इसके जवाब में ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश जी ने था, आप लोगों की जरूरत नहीं है। हम अकेले सरकार बना लें। ओपी राजभर ने आगे कहा कि हम तो सरकार बनवाने वाले लोग हैं, सरकार बनाने वाले नहीं है। रही बात अलग होने की तो तलाक सपा ने दिया है, सुभसपा ने तो ‘सिर्फ कुबूल है’ कहा है।
नेता के यही गुण होते हैं…
राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा है कि हाल ही में विपक्ष की बेंगलुरु में जो बैठक हुई है। उसमें कांग्रेस ने खुद ही कहा है कि पार्टी की ओर से पीएम पद का कोई उम्मीदवार नहीं होगा। रही बात राहुल गांधी कैसे नेता हैं? तो मैं (ओपी राजभर) कहना चाहूंगा कि वे लोकसभा के सांसद रहे हैं। जनता के बीच जाते हैं। हाल ही में उन्होंने काफी लंबी पैदल यात्रा भी की है… एक नेता के यही सब गुण होते हैं।
जब बंसते हुए राजभर बोले, ‘ऑल इज वैल’
बसपा प्रमुख मायावती (बहन जी) के चुनाव से पहले पत्ते न खोलने के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि विपक्ष के लोग किसी को नहीं चाहते हैं। कोई भी अपनी पार्टी को खत्म नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बसपा की एक राष्ट्रीय पार्टी है। 13 प्रांतों में जनाधार है, यूपी में उनका बड़ा वोट प्रतिशत है। हालांकि ये बसपा के एनडीए में शामिल होने के सवाल पर राजभर ने कहा कि यह उनका खुद का मुद्दा है। सीएम योगी से मतभेद की बात पर ओपी राजभर ने हंसते हुए कहा, ‘ऑल इज वैल…’।
मानक गुप्ता ने सवाल किया कि अखिलेश यादव कह रहे हैं, आपने धोखा दिया है। इस पर राजभर ने बेबाकी से कहा कि भाई धोखा तो हमें मिला है। कमजोर आदमी मजबूत को धोखा कैसे दे सकता है? हमेशा मजबूत ही कमजोर का धोखा देता है।
धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा विपक्ष
उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर क्या होगा? इस सवाल पर ओपी राजभर बोले कि 80 में से 80 सीटें एनडीए जीतेगा। इसी 24 तारीख यानी कल फिर से कुछ बड़ा होगा। ओपी राजभर बोले कि धीरे-धीरे विपक्ष खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई नेता 24 को एनडीए ज्वॉइन करेंगे। हालांकि जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की बात को हंस कर टाल गए और कहा कि इसे टीवी स्क्रीन पर ही देखिएगा।
उत्तर प्रदेश के अलावा देशभर में लोकसभा की कितनी सीटें जीतेंगे, इस पर राजभर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए 330 प्लस सीटें जीतेगा। वहीं सुभासपा की सीटों को लेकर खुलास 8 तारीख के बाद होने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगले महीने की आठ तारीख को दिल्ली में बैठक है। उसके बाद सब कुछ साफ हो जाएगा।
विपक्ष के INDIA पर ये बोले राजभर
विपक्ष के INDIA नाम रखने पर ओपी राजभर ने कहा कि पटना में बैठक हुई तो ‘पीडीए’ बना। पीडीए का पूरा नाम समझाया तो पीडीए एनडीए में चला गया। अब जब बेंगलुरु में बैठक हुई तो एक नेता का बयान आया कि कांग्रेस ने बेंगलुरु की बैठक को हाईजैक कर लिया है। फिर कांग्रेस का बयान आया कि हमारी पार्टी से प्रधानमंत्री पद का कोई चेहरा नहीं होगा। आखिर में ओपी राजभर ने कहा कि अंगूर खट्टे हैं।
जनता का आदेश ही आखिरी फैसला
दिल्ली तक पहुंच बनाने के लिए एनडीए का दामन थामने वाले सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए जो योजनाएं चलाई हैं, वो सराहनीय है। आज हर गांव में लोगों को गेहूं, पैसा और इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड मिल रहा है। पूर्व में भाजपा और एनडीए को कोसने के सवाल पर राजभर ने बोले, लोकतंत्र में जनता ही जज है। वहीं सब कुछ तय करती है। जनता का जो आदेश होता है, वहीं आखिरी फैसला होता है।
एनडीएम में किन लोगों ने शामिल कराया? इस पर ओपी राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी, बृजेश पाठक, दयाशंकर सिंह, केशव प्रसाद मौर्य, स्वतंत्रदेव और भूपेंद्र चौधरी समेत कई लोगों के साथ संपर्क में थे।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-