SP MP Security Guards Bypass Toll Without Payment: इटावा से सपा सांसद जितेंद्र कुमार के सुरक्षाकर्मियों पर टोल मैनेजर ने एत्मादपुर थाने में मामला दर्ज करवाया है। सांसद के गनर शिवम कुमार और रंजीत कुमार पर आरोप है कि उन्होंने सांसद जी की बारात बताकर 35 गाड़ियों का काफिया बिना टोल दिए ही निकाल दिया। इस दौरान दोनों गनर ने टोल कर्मचारियों के साथ अभद्रता की। सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने दावा किया कि एक गाड़ी में सांसद स्वयं बैठे हैं। घटना का सीसीटीवी वीडियो टोल पर लगे कैमरे में कैद हो गया। पूरा मामला आगरा एत्मादपुर इनर रिंग रोड पर स्थित टोल बूथ का है।
इटावा के सांसद जितेंद्र कुमार के सुरक्षाकर्मियों पर टोल मैनेजर ने एत्मादपुर थाने में मामला दर्ज करवाया है। सांसद के गनर शिवम कुमार और रंजीत कुमार पर आरोप है कि उन्होंने सांसद जी की बारात बताकर 35 गाड़ियों का काफिया बिना टोल दिए ही निकाल दिया। pic.twitter.com/6TrrXIzPcH
---विज्ञापन---— Rakesh Choudhary (@rakeshc1994) February 5, 2025
टोल अकाउंट मैनेजर नारायण सिंह यादव ने आगरा के एत्मादपुर थाने में सांसद के सुरक्षाकर्मियों पर मामला दर्ज करवाया है। टोल मैनेजर की शिकायत के अनुसार इटावा सांसद जितेंद्र कुमार वोहरे के सुरक्षाकर्मियों द्वारा टोल कर्मचारी से बदतमीजी करते हुए लगभग 30 से 35 गाड़ियां बिना शुल्क दिए जबरन निकाली गईं, जिसमें कुछ बसें भी शामिल थी। इस घटना का पूरा वीडियो टोल बूथ पर लगे सीसीटीवी में है। शिकायत में सुरक्षा कर्मियों के नाम रंजीत कुमार और शिवम कुमार बताया गया है।
ये भी पढ़ेंः Watch Video: कार से स्टंट कर 4 युवकों ने बनाई रील, नप गए रइसजादे चारों कारें सील
बता दें कि जितेंद्र कुमार 2024 लोकसभा चुनाव में सपा के टिकट पर इटावा से सांसद चुने गए हैं। उन्होंने बीजेपी के रामशंकर कठेरिया को भारी अंतर से हराया था। इससे पहले 2014 और 2019 में बीजेपी के रामशंकर कठेरिया यहां से सांसद थे।
ये भी पढ़ेंः आतंकी हमले की दहशत से रोक दी ट्रेन, सुराग खंगाल रही पुलिस