Elvish Yadav will file defamation case: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर रहे एल्विश यादव और सांप के जहर से जुड़ा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। रेव पार्टी मामले में एल्विश के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद लोगों की ओर से हो रहीं अलग-अलग टिप्पणी के बीच एल्विश यादव ने भाजपा सांसद मेनका गांधी पर मानहानि का मुकदमा करने का ऐलान किया है। दरअसल, एल्विश यादव ने शनिवार को ये बयान जारी करते हुए अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं ऐसे नहीं छोड़ने वाला, जल्द एक मानहानि का केस आएगा।
मेनका गांधी की वजह से खराब हुई इमेज
आपको बताते चलें कि बीते शनिवार को एल्विश यादव ने अपने बचाव में एक और वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मेनका गांधी की ओर से लगाए गए आरोपों की वजह से उनकी इमेज खराब हुई है और उन्हें इसका रिजल्ट भी भुगतना पड़ेगा। एल्विश यादव के इस वीडियो को बिग बॉस लाइव अपडेट्स एक्स (ट्विटर) की ओर से शेयर किया गया है। शेयर किए गए इस वीडियो में एल्विश कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मेनका गांधी जी ने मुझपर इल्जाम लगा दिया, मुझे सांपों का सरगना बता दिया। इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं ऐसे नहीं छोड़ने वाला, एक मानहानि का केस आएगा। मैं हल्के में तो नहीं छोड़ता।
यह भी पढ़ें: कोबरा के जहर का नशा, विदेशी लड़कियों संग पार्टी! मुसीबत में Bigg Boss विनर Elvish Yadav
ट्विटर पर मेनका गांधी पर किया था पलटवार
Shocked To See Such People Sitting On Such Posts. Jis Hisab Se Ilzaam Lagaye Hai madam ne us hisab ki maafi bhi tayar rakhe🙏🏻 https://t.co/jSpaQM0vQs
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
आपको बता दें कि इससे पहले एल्विश यादव ने मेनका गांधी के बयान वाला वीडियो सामने आने बाद एक्स (ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए उनसे माफीनामा तैयार रखने के लिए कहा था। ट्विटर पर एल्विश यादव ने भाजपा सांसद मेनका गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए लिखा था कि मैं ये देखकर हैरान हूं कि ऐसे लोग इतनी ऊंची पोजिशन पर बैठते हैं। इसके आगे उन्होंने मेनका गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस हिसाब से इल्जाम लगाया है मैडम ने… उस हिसाब से माफी भी तैयार रखें।
मेनका गांधी ने एल्विश को बताया था ग्रेड-1 का अपराधी
आपको बता दें कि एल्विश से जुड़ा मामला सामने आने के बाद मीडिया में दिए गए इंटरव्यू में भाजपा सांसद व पीपल फॉर एनिमल्स की संस्थापक मेनका गांधी ने कहा कि एल्विश यादव को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि एल्विश ने जो किया है वो ग्रेड-1 का अपराध है यानी सात साल की जेल। इसके बाद उन्होंने मामले के क्रेडिट लेते हुए कहा कि PFA ने जाल बिछाया और इन लोगों को पकड़ लिया। इसके साथ ही आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में यूट्यूबर समेत पांच लोगों के खिलाफ नोएडा में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके साथ ही एल्विश पर यह भी आरोप था कि वे सांप के जहर की सप्लाई करने के लिए भारी रकम वसूलते थे।