---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

सोशल मीडिया पर छाया ‘एक पेड़ मां के नाम’, सीएम धामी ने मां के साथ किया पौधारोपण

Ek Ped Maa Ke Naam Campaign : उत्तराखंड में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान चल रहा है। इसे लेकर सीएम पुष्कर धामी ने अपनी मां के साथ पौधारोपण किया। यह अभियान सोशल मीडिया पर भी छाया है। इसे लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Jul 21, 2024 20:38
CM Pushkar Singh Dhami
सीएम धामी ने अपनी मां के साथ लगाए पौधे।

Ek Ped Maa Ke Naam Campaign : गुरु पूर्णिमा के मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में ‘एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम के तहत पौधारोपण किया। इसे लेकर एमडीडीए के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपनी मां के साथ शिरकत की और उन्होंने राज्य की जनता से एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़कर पौधारोपण करने की अपील की। इस पर बड़ी संख्या में लोगों ने सीएम धामी की अपील का सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किए, जिसके बाद एक्स पर #Join EkPedMaaKeNaam ट्रेंड करने लगा।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देशवासियों से एक पेड़ अपनी मां के नाम पर लगाने की अपील की थी। इसके बाद से ही सीएम धामी इसे प्रदेश भर में अभियान के रूप में आगे बढ़ा रहे हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने हाल ही में संपन्न हरेला पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों से इस अभियान से जुड़ने के लिए कहा था। अबतक प्रदेश के लाखों युवा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से जुड़ चुके हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : रामलला के दर्शन करके भावुक हुए उत्तराखंड के CM धामी, बोले- इतनी खुशी कि अयोध्या में बनाएंगे गेस्ट हाउस

अबतक लग चुके हैं लाखों पौधे 

---विज्ञापन---

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत प्रदेशभर में लाखों पौधे लगाए जा चुके हैं। उत्तराखंड में हरेला पर्व से लेकर 15 अगस्त तक पौधारोपण अभियान चलेगा। इस मुहिम से आम आदमी के साथ-साथ पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने लोगों, सामाजिक संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों को भी जोड़ा जा रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण स्तर पर यह अभियान चल रहा है।

यह भी पढ़ें : CM धामी की उत्तराखंड को 8275.51 करोड़ की सौगात, 17 विभागों की 122 योजनाओं का शिलान्यास, बोले- विकास तय

मां के नाम लगाएं पौधे : सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में कहा कि इंसान की सबसे पहली गुरु मां हैं, इसलिए एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ना उनका सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि लोग अपनी मां के नाम पर एक पौधा जरूर लगाएं। जब उन्होंने पौधारोपण किया, उस दौरान उनकी मां भी साथ में थीं।

First published on: Jul 21, 2024 08:34 PM

संबंधित खबरें