Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को अपने कुछ खास कैबिनेट मंत्रियों के साथ रामलला के दर्शन करने को अयोध्या के राम मंदिर पहुंचे। प्रभु श्रीराम के दर्शन करने के बाद सीएम धामी बेहद भावुक हो गए। इस दौरान सीएम धामी और उनके साथी पूरी तरह से राम भक्ति में डूबे हुए दिखाई दिए। सीएम धामी ने तो इस दौरान एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वह अयोध्या में अतिथि गृह बनाने वाले है।
LIVE: श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के दर्शन करते हुए https://t.co/URuPJyIHLx
---विज्ञापन---— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 20, 2024
सीएम धामी की बड़ी घोषणा
मंदिर में रामलला के दर्शन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में उत्तराखंड के लोगों के लिए राज्य अतिथि गृह बनाने की तैयारी पूरी कर ली है। यह अतिथि गृह 4700 वर्ग मीटर में बनने वाला है, जिसकी जमीन खरीदने के लिए उत्तराखंड सरकार ने 32 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर ली गई है। सीएम धामी ने कहा कि प्रभु श्रीराम के दर्शन करने के लिए उत्तराखंड से जो लोग अयोध्या पहुंचने वाले हैं उन सभी राम भक्तों को इस राज्य अतिथि गृह में समय बिताने और रहने की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें: सुहागरात पर रची साजिश, महज 5 दिन चली शादी, पत्नी ने पति को क्यों दी दर्दनाक सजा?
रामलला के दर्शन कर भावुक हुए सीएम धामी
मुख्यमंत्री धामी अपने मंत्रिमंडल के मंत्री सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, डॉ धन सिंह रावत, प्रेमचंद अग्रवाल और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के साथ सबसे पहले अयोध्या महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे। इसके साथ सीएम धामी ने अपने सहयोगियों के साथ राम जन्मभूमि के लिए रवाना हुए। राम मंदिर पहुंचे के बाद मुख्यमंत्री धामी ने रामलला के दर्शन किए और पूजा की। इस दौरान सीएम धामी भावुक हो गए। इसी समय उन्होने राज्य अतिथि गृह की घोषणा की।