Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां सड़क पर खड़ा ई-रिक्शा (E-Rickshaw) अचानक आग का गोला बन गया। बताया गया है कि ई-रिक्शे में पटाखे (Crackers) भरे हुए थे। तभी आग लग गई। यह पूरी घटना एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है।
ग्रेटर नोएडा के दादरी जीटी रोड की है घटना
जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार की है। ग्रेटर नोएडा के दादरी जीटी रोड पर जगन्नाथ शोभा यात्रा के दौरान जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस में आतिशबाजी के लिए पटाखों से लदा ई-रिक्शा साथ-साथ चल रहा था। बताया गया है कि तभी एक जला हुआ पटाखा ई-रिक्शे में गिर गया।
ग्रेटर नोएडा में दादरी में जगन्नाथ शोभा यात्रा के दौरान ई-रिक्शा में रखी आतिशबाजी में आग लगने के कारण हुआ बड़ा धमाका, भगदड़ मचने से कई लोग घायल, अस्पताल में भर्ती। @noidapolice pic.twitter.com/xoPAYzCcMk
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) February 27, 2023
---विज्ञापन---
सीसीटीवी में कैद हुआ खौफनाक मंजर
इसके बाद ई-रिक्शे में रखे सभी पटाखों में आग लग गई। सड़क किनारे एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई है। आग लगते ही पूरे मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं।
आसपास की दुकानों में गिरे जले हुए पटाखे
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के किनारे एक ई-रिक्शा खड़ा हुआ है। भक्ति वाले गाने भी चल रहे हैं। तभी तेज धमाकों के साथ ई-रिक्शे में रखे पटाखों में आग लग गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि आग के बाद आसपास की दुकानों में भी जले हुए पटाखे गिरे।