Uttar Pradesh Greater Noida (जुनेद अख्तर) : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों मे कुत्तों का आतंक बरकरार है। ग्रेनो स्थित रेडिकान वेदांताम सोसायटी में आवारा कुत्ते निवासियों पर हमला कर रहे हैं। कुत्तों ने पिछले करीब तीन दिन में पांच लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। कुत्तों के डर से लोगों को फ्लैट से बाहर निकलने में डर लग रहा है। बच्चों ने बाहर खेलना बंद कर दिया है। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि इस मामले में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से कई बार शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
लोगों को बना रहे शिकार
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित रेडिकान वेदांताम सोसायटी में रोजाना कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। पिछले दो दिनों में आवारा कुत्ते दो महिलाओं और एक पुरुष को काट चुके हैं। इस मामले की शिकायत कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से भी की गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। सोसायटी के निवासी अनु खान ने बताया कि परिसर में लगातार आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। जो कि सोसाइटी के पार्क, ओपन एरिया, बेसमेंट, गाड़ियों के नीचे बैठे रहते हैं। आवारा कुत्ते सोसायटी में आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।
कुत्तों ने इन लोगों को काटा
उन्होंने बताया कि पिछले तीन से चार दिन में लावारिस कुत्तों के काटने की पांच घटनाएं सोसायटी में हो चुकी हैं। परिसर में टहल रही एक महिला को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद महिला मेड को टावर में जाते समय एक आवारा कुत्ते ने काट लिया। साथ ही बेसमेंट में गाड़ी के ड्राइवर की कमर पर लावारिस कुत्ते ने काट लिया। इस तरह की कई घटनाएं सोसायटी के अंदर हो चुकी हैं। जिससे निवासी अपने परिजनों की सुरक्षा के प्रति काफी अधिक चिंतित है।
गार्डों को लेना पड़ रहा सहारा
सोसायटी के निवासियों का कहना है कि आवारा कुत्तों के डर से बच्चे, महिला, बुजुर्ग को अकेले भेजने में डर लग रहा है। वह खुद भी बाहर नहीं निकल रहे हैं। सोसायटी से बाहर निकलने के लिए सिक्योरिटी गार्डों का सहारा लेना पड़ता है। कई बार सोसायटी के गार्डों के जरिए कुत्तों को बाहर निकालने की कोशिश की गई है, लेकिन सफल नहीं हो पाए। अब इस मामले की शिकायत ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से की गई है।
पुलिस से की कुत्तों की शिकायत
सेक्टर 75 स्थित गार्डेनिया गेटवे सोसायटी के लोगों ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि सोसायटी में आवारा कुत्तों का आतंक है। ये आवारा कुत्ते सोसायटी के छोटे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों पर अचानक हमला कर देते हैं। इनमें से कई लोग हाल ही में गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। ये आवारा कुत्ते अब रोजाना स्थानीय लोगों को काटते हैं और बच्चों का पार्क में खेलना और महिलाओं और पुरुषों का अपनी सोसायटी के परिसर में टहलना मुश्किल हो रहा है।
कई सोसायटियों में आतंक
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी का कहना है कि ग्रेनो वेस्ट की कई सोसायटियों में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ रही है। कई सोसायटी के लोगों ने अथॉरिटी से शिकायत की है। एक-एक कर सभी सोसायटियों में कुत्तों को पकड़ने वाली टीम को भेजा जा रहा है। जल्द ही रेडिकान वेदांताम सोसायटी में भी टीम को भेजा जाएगा।