YEIDA Residential Plots: दिवाली 2024 में जेवर एयरपोर्ट के पास रेजिडेंशियल प्लॉट्स लेने का सुनहारा मौका है। दरअसल, जल्द ही Yeida आवासीय भूखंडों की नई स्कीम लेकर आने वाला है। दिवाली के बाद कभी भी इसकी घोषणा हो सकती है। जानकारी के अनुसार यह भूखंड सेक्टर 18 व सेक्टर 24 में होंगे।
जानकारी के अनुसार इस नई योजना में कुल 821 भूखंड के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। अनुमान है कि दिवाली के अगले दिन ये आवासीय भूखंड योजना लॉन्च हो सकती है। बता दें Yeida ने हाल ही में आवासीय भूखंड योजना लॉन्च की थी, जो बीते 23 अगस्त को खत्म हुई थी। इसमें कुल 361 आवासीय भूखंड थे।
ये भी पढ़ें: ‘हरियाणा चुनाव में गड़बड़ी के आरोप निराधार’, ECI ने 1600 पन्नों में कांग्रेस को दिया ये जवाब
30 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन
बताया जा रहा है कि लोगों की मांग के बाद येडा दीपावली के दिन या उसके गले दिन एक बार फिर आवासीय भूखंड योजना निकालने जा रहा है। येडा अधिकारियों के अनुसार अथॉरिटी की वेबसाइट पर इसकी पूरी जानकारी डाल दी जाएगी। बताया जा रहा है कि योजना में आवेदन के लिए 30 नवंबर की समय रखा जा सकता है।
821 भूखंडों के लिए आवेदन मांगा जाएगा
येडा अपनी इस नई स्कीम का 27 दिसंबर तक ड्रा निकाल सकता है। ये सभी प्लॉट्स सेक्टर 18 और 24 में होंगे। जानकारी के अनुसार इस नई स्कीम में 120 वर्गमीटर, 162 वर्गमीटर, 200 वर्गमीटर व 250 वर्गमीटर के कुल 821 भूखंडों के लिए आवेदन मांगा जाएगा। बता दें जेवर एयरपोर्ट के आसपास येडा के प्लॉटों की प्रॉपर्टी बाजार में हाई डिमांड है।
सेक्टर 18 के नौ ए व नौ बी ब्लॉक में मिलेंगे प्लॉट
येडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ़ अरुणवीर सिंह ने कहा कि आवासीय भूखंडों की मांग को देखते हुए एक बार फिर नई स्कीम लाने की योजना है। उनका कहना था कि इस योजना में सेक्टर 18 के नौ ए व नौ बी ब्लॉक और सेक्टर 24 में भूखंडों का आवंटन होगा। उन्होंने बताया कि सेक्टर-24 के भूखंडों के लिए प्राधिकरण को रेरा पंजीकरण संख्या प्राप्त हो चुकी है। योजना में तीस नवंबर तक आवेदन का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें: आंख पर लगी बॉल, बीच मैदान पर तड़पती रही खिलाड़ी, वायरल हुआ दर्दनाक वीडियो