Jaunpur Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को होगा। मगर इसी बीच उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बसपा प्रत्याशी के साथ खेला हो गया है। बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने धनंजय सिंह की पत्नी श्री कला का टिकट कट गया है।
बता दें कि मशहूर बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला यूपी के जौनपुर से चुनावी मैदान में हैं। श्रीकला ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया था। मगर आखिरी मौके पर मायावती की पार्टी ने श्रीकला का टिकट कैंसिल हो गया है। खबरों की मानें तो श्रीकला की जगह बसपा श्याम सिंह को टिकट दिया है। खबरों की मानें तो श्याम सिंह आज नामांकन दाखिल करेंगे।
नगर क्षेत्र के खरका तिराहा और मातापुर में चुनावी चौपाल के माध्यम से संवाद किया,आज नगर क्षेत्र में टूटी सडकें, जगह-जगह प्रतिदिन लगते जाम से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। एक ऐसे जनप्रतिनिधि का चयन करें जहाँ आपकी समस्याओं का हमेशा से निराकरण होता आया हो।… pic.twitter.com/8rlIDr0M6c
— Shrikala Dhananjay Singh (@ShrikalaSingh) May 5, 2024
---विज्ञापन---
4 दिन पहले भरा था नामांकन
श्रीकला रेड्डी जौनपुर के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी हैं। जौनपुर से सियासी मैदान में उतरीं श्रीकला ने 4 दिन पहले ही अपना नामांकन भरा था। हालांकि अब श्याम सिंह का दावा है कि बहनजी ने फोन करके उन्हें चुनाव लड़ने का आदेश दिया है। आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि है तो श्याम सिंह यादव दोपहर 1 बजे जौनपुर से पर्चा भर सकते हैं। गौरतलब है कि श्याम सिंह जौनपुर के सीटिंग सांसद हैं।
धनंजय सिंह ने बुलाई आपात बैठक
पत्नी का टिकट कैंसिल होने की सुगबुगाहट लगते ही धनंजय सिंह ने अपने आवास पर आपात मीटिंग बुलाई है। रिपोर्ट की मानें तो श्रीकला रेड्डी निर्दलीय चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि अभी तक इसकी औपचारिक पुष्टी नहीं हो सकी है। श्रीकला या बसपा ने उम्मीदवार बदलने का ऐलान नहीं किया है।
आज दीवानी कचहरी, अंबेडकर तिराहा पर भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न से अलंकृत डा. भीमराव राम जी अम्बेडकर जी की जयंती के सुअवसर पर बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके सुकृत्यों को याद किया गया। pic.twitter.com/4dfu3pNhua
— Shyam Singh Yadav (@SSYadavMP) April 14, 2024
जौनपुर में कब होगी वोटिंग?
जौनपुर लोकसभा सीट की बात करें तो 2009 में धनंजय सिंह बसपा के टिकट पर यहां से सांसद बने थे। 2014 में बीजेपी के कृष्ण प्रताप सिंह ने जौनपुर से विजय हासिल की और 2019 के आम चुनाव में बसपा प्रत्याशी श्याम सिंह यादव को जीत मिली थी। इस बार बसपा ने श्रीकला पर दांव खेला था। मगर अब पार्टी दूसरी बार श्याम सिंह यादव को टिकट देने की तैयारी कर रही है। जौनपुर में छठे चरण के दौरान 25 मई को मतदान होगें।