Dengue in UP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में डेंगू (Dengue) अपना कहर बरपा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रयागराज में हालात बेकाबू हैं। यहां तक कहा जा रहा है कि जिले में डेंगू से अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि किसी भी सरकारी विभाग की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। जिले के सीएमओ का कहना है कि प्रभावित इलाकों में कीटनाशकों का छिड़काव किया जा रहा है।
अब तक 36 मौतों की आशंका!
समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रयागराज में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां अब तक डेंगू से 36 लोगों के मरने की आशंका जताई गई है। एजेंसी की रिपोर्ट में लिखा है, अपुष्ट रिपोर्टों के अनुसार हाल ही में प्रयागराज में डेंगू के कारण इन लोगों की जान चली गई। हालांकि किसी भी सरकारी एजेंसी इन मौतों के संबंध में आधिकारिक आंकड़े उपलब्ध नहीं करा रही है।
UP | Dengue cases are increasing continuously in Prayagraj
Anti-larva and fogging are being done in the areas where dengue cases are being found. Rapid response team visits the houses where cases of dengue are found to ensure cleanliness: CMO Nanak Saran (03.11) pic.twitter.com/EBLndNeToz
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 3, 2022
एक स्कूल को करना पड़ा था बंद
प्रयागराज के विभिन्न हिस्सों में बड़ी संख्या में लोग अभी भी डेंगू से पीड़ित हैं। डेंगू के प्रकोप की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां के एक स्कूल को कुछ दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया था, क्योंकि यहां एक साथ कई छात्र डेंगू की चपेट में आ गए थे।
एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग कराई जा रही
प्रयागराज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) नानक शरण ने एजेंसी को बताया कि प्रयागराज के जिन इलाकों में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं, वहां एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि रैपिड रिस्पांस टीम ने उन घरों का लगातार दौरा करके सफाई सुनिश्चित रखने के लिए प्रेरित कर रही है।
सांसद प्रमोद तिवारी ने सरकार पर लगाए आरोप
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने जिले में डेंगू फैलने के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रयागराज और राज्य के अन्य जिलों में डेंगू को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और उनके मंत्री हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनावी प्रचार कर रहे हैं।