Dengue in UP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (deputy CM Brajesh Pathak) ने डेंगू मरीजों का इलाज करने वाले निजी अस्पतालों और जांच करने वाली निजी पैथोलॉजी/लैबों के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के साथ डेंगू के सही आंकड़ों को साझा करना होगा। नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
CMO को जाएगी पूरी रिपोर्ट
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा है कि पैथोलॉजी को डेंगू पॉजिटिव की रिपोर्ट संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के साथ साझा करनी होगी। साथ ही अस्पतालों को उनके द्वारा इलाज किए गए डेंगू पॉजिटिव मामलों के बारे में भी जानकारी साझा करनी होगी। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।
डेंगू के मामलों में लगातार कमी हो रही है। बुखार के मामले अधिक आ रहे हैं। सभी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि हर स्थिति में मरीज को भर्ती करें, सभी दवाइयां निशुल्क प्रदान करें। हम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, लखनऊ pic.twitter.com/M9Rrz0Fyib
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2022
---विज्ञापन---
कोई भी मरीज बिना इलाज के वापस न जाए
उन्होंने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि कोई भी डेंगू रोगी बिना इलाज के अस्पताल से वापस न आए। उन्होंने कहा कि डेंगू मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की निगरानी के लिए एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया जाए। डिप्टी सीएम ने समीक्षा बैठक में सभी अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के आदेश दिए।
किसी भी हाल में दवाओं की कमी न हो
उन्होंने कहा कि किसी भी अस्पताल में दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए। मरीजों को बाहर की न लिकी जाएं। डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों से संपर्क कर मरीजों की स्थिति, एम्बुलेंस, साफ-सफाई और पीने के पानी की सुविधाओं समेत अन्य चीजों की जानकारी लेने का निर्देश दिया।
डेंगू के ये हो सकते हैं लक्षण
उन्होंने निर्देश दिया कि डॉक्टरों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें। मरीजों की देखभाल सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। बता दें कि डेंगू के लक्षणों को साझा करते हुए डॉ. अभिषेक शुक्ला ने बताया था कि तेज बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, उल्टी, चिंता और स्वाद की कमी डेंगू के लक्षण हो सकते हैं।