Dengue in UP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में पिछले सात दिनों में डेंगू के 15 मामले बढ़े है। शहर के जिला संयुक्त अस्पताल ने डेंगू मरीजों के लिए 30 बेड आरक्षित किए गए हैं, लेकिन मरीजों के इलाज के लिए केवल एक डॉक्टर यहां मौजूद है।
जानकारी के मुताबिक इस अस्पताल में सरकार की ओर से तीन डॉक्टर स्वीकृत हैं, लेकिन पिछले चार साल से दो पद खाली हैं। अस्पताल के एक अधिकारी के अनुसार एक डॉक्टर वर्ष 2018 में सेवानिवृत्त हो गए थे। जबकि दूसरा पद कभी भरा ही नहीं गया।
आधे से कम स्टाफ पर चल रहा है अस्पताल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां कुल 42 डॉक्टरों के होने की बात कही जा रही है, लेकिन नियुक्त सिर्फ 21 की ही हुई है। खाली पदों में कार्डियोलॉजिस्ट, ईएनटी सर्जन, आर्थोपेडिक सर्जन, रेडियोलॉजिस्ट और एक डेंटल सर्जन शामिल हैं। अस्पताल के ओपीडी में रोजाना सभी विभागों में 700-800 मरीजों की ओपीडी होती है। इनमें से करीब 200 मरीजों को एक ही डॉक्टर देखता है।
Sitapur, UP | Number of dengue patients decrease in District hospital
---विज्ञापन---There has been a decrease in the number of dengue cases in the past few days. 17 patients were admitted to the dengue ward last Thursday & today the number is 9: Dr RK Singh, CMS, District Hospital pic.twitter.com/iEbWxJme2F
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 14, 2022
खाली पदों को भरने के लिए पत्र लिखा गया है
अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनोद चंद्र पांडे ने बताया कि वे डेंगू वार्ड में मरीजों के व्यवस्था कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने अस्पताल में डॉक्टरों के खाली पदों को भरने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा है। जल्द ही इन खाली पदों को भरा जाए और पूरी क्षमता के साथ मरीजों को देखा जाएगा। वर्तमान में डेंगू के नौ मरीज जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती हैं।
पिछले साल से 34 फीसदी ज्यादा केस
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल गाजियाबाद में डेंगू के मामलों की कुल संख्या 745 तक पहुंच गई है। यह संख्या पिछले साल दर्ज 252 मामलों की तुलना में लगभग 34% अधिक है। गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर ने बताया कि अधिकारी डेंगू को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।