---विज्ञापन---

कभी दाऊद का राइट हैंड, आज अपनी ही जान के पड़े हैं लाले! जानें कौन है डॉन बबलू श्रीवास्तव?

Who is Don Babloo Srivastava: उत्तर प्रदेश का माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव जो काफी दिनों बाद आज फिर से सुर्खियों में है। कारण है बबलू श्रीवास्तव को आज यानी शनिवार को बरेली सेंट्रल जेल से प्रयागराज में एक मामले की सुनवाई के लिए लाया गया था।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Feb 1, 2024 19:45
Share :
who is Don Bablu Srivastava, Bablu Srivastava, UP News, UP Crime News

Who is Don Babloo Srivastava: उत्तर प्रदेश का माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव जो काफी दिनों बाद आज फिर से सुर्खियों में है। कारण है बबलू श्रीवास्तव को आज यानी शनिवार को बरेली सेंट्रल जेल से प्रयागराज में एक मामले की सुनवाई के लिए लाया गया था। इस दौरान डॉन बबलू ने अपनी जान को खतरा जताया था। इसके बाद विशेष महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, प्रशांत कुमार ने नियमों के अनुसार व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का करने का वादा किया।

पेशी की यात्रा करने के दौरान पुलिस ने हर एक संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी। बताया जाता है कि एक सराफा कारोबारी की दुकान के मालिक पंकज महिंद्रा का 5 सितंबर 2015 को अपहरण कर लिया गया था। परिवार से 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी। इसी दौरान डॉन बबलू श्रीवास्ताव का नाम सामने आया था।

---विज्ञापन---

कौन है डॉन बबलू श्रीवास्तव?

बबलू श्रीवास्तव कभी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का सहयोगी या राइट हैंड हुआ करता था। हालांकि बाद में वह इससे मुकर गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, बबलू को सिंगापुर में पकड़ा गया और फिर 1995 में उसको भारत प्रत्यर्पित किया गया। बबलू के खिलाफ हत्या और अपहरण से जुड़े 42 मामले दर्ज हैं। गैंगस्टर पर पाकिस्तान सरकार की ओर से साल 2021 में लाहौर बमबारी का ‘मास्टरमाइंड’ होने का भी आरोप लगाया गया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में खेत की खुदाई में मिली हजारों साल पुरानी प्रतिमा, दर्शन करने को उमड़े श्रद्धालु

---विज्ञापन---

बबलू को अपनी जान का डर 

ज्वैलर पंकज महिंद्रा के अपहरण मामले में डॉन बबलू को इलाहाबाद जिला अदालत में गवाही देने के लिए बुलाया गया था, लेकिन उसके वकील ने उसकी जान को खतरा बताते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उसकी गवाही दर्ज कराने की अर्जी दी थी।

आवेदन को जिला अदालत के विशेष न्यायाधीश विकास कुमार श्रीवास्तव ने खारिज कर दिया। इसके बाद बबलू श्रीवास्तव को सोमवार यानी आज अदालत में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराने का आदेश दिया। कोर्ट ने बरेली एसएसपी, जेल अधीक्षक, प्रयागराज पुलिस आयुक्त और जिला मजिस्ट्रेट को अदालत में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया है।

यह भी पढ़ेंः निठारी हत्याकांड: सुरेंद्र कोली, मोनिंदर पंढेर इलाहाबाद HC से बरी, कई मामलों में चल रही थी सुनवाई

कड़ी सुरक्षा में लेकर जाया गया

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, डॉन बबलू श्रीवास्तव को दोपहर करीब 3.30 बजे एक डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस स्कॉर्ट में ले जाया गया। डॉन के साथ गई टीम के अन्य सदस्यों में दो इंस्पेक्टर, चार सब-इंस्पेक्टर और 40 पुलिस कांस्टेबल भी लगाए गए थे।

जिन-जिन थानों से बबलू श्रीवास्तव की वैन गुजरेगी उन सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने बबलू श्रीवास्तव की कोर्ट में पेशी के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन दिया है। व्यवस्था में कोर्ट के अंदर और आसपास भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही। साथ ही कोर्ट आने वाले वकीलों समेत सभी लोगों की तलाशी ली गई।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

(Adipex)

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 16, 2023 03:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें