---विज्ञापन---

Honeytrap Gang: वीडियो कॉल पर करती थीं मीठी-मीठी बातें, कमरे में बुलाकर चलता था ब्लैकमेलिंग का खेल

Mathuras honeytrap gang: दूसरों को मीठी बातों में फंसा लूट को अंजाम देने वाले हनीट्रैप गैंग का खुलासा हुआ है। उत्तर प्रदेश के मथुरा में ये गैंग पकड़ा गया है। गैंग को काबू करने में थाना सदर बाजार पुलिस, स्वाट और साइबर क्राइम टीम की भूमिका रही है। यह गैंग महिलाओं के जरिए लोगों को […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 2, 2023 08:01
Share :
Honeytrap Gang, Video Call

Mathuras honeytrap gang: दूसरों को मीठी बातों में फंसा लूट को अंजाम देने वाले हनीट्रैप गैंग का खुलासा हुआ है। उत्तर प्रदेश के मथुरा में ये गैंग पकड़ा गया है। गैंग को काबू करने में थाना सदर बाजार पुलिस, स्वाट और साइबर क्राइम टीम की भूमिका रही है। यह गैंग महिलाओं के जरिए लोगों को शिकार बनाता था। महिलाएं लोगों को वीडियो कॉल के जरिए मीठी-मीठी बातें करके फंसाती थी। जिसके बाद उनको बंधक बनाकर लूटा जाता था। इस गैंग के 6 लोग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, जिनमें से 2 महिलाएं हैं।

यह भी पढ़ें-महिला कांस्टेबल का मर्डर, नाले में डेडबॉडी…कॉलगर्ल कनेक्शन, हेड कांस्टेबल ने दो साल छिपाया राज

---विज्ञापन---

दो महिलाओं के साथ खींची आपत्तिजनक तस्वीरें

खुलासा एक कर्मी के कारण हुआ। जो मथुरा रिफाइनरी में कार्यरत है। 29 सितंबर को कर्मी के पास कॉल आई थी, जो उसने रिसीव नहीं की। जिसके बाद किसी महिला ने वीडियो कॉल करके उसको अपनी बातें में फंसा लिया। वीडियो कॉल वाट्सएप पर आई थी। महिला ने युवक को मिलने की बात कही।

जिसके लिए उसको गोकुल बैराज रोड पर स्थित बीआर गेस्ट हाउस बुला लिया। कर्मी जब गेस्ट हाउस गया, तो उसको वहां पर अजीत और सनी नाम के युवक मिले। आरोपियों ने उसको बंधक बना लिया। उसके कपड़े उतारकर पिटाई की गई, जिसके बाद बेड पर लिटाकर दो लड़कियों को बुलाया गया और उसका वीडियो बना लिया गया।

---विज्ञापन---

दो खातों से निकाल ली हजारों की नकदी

जिसके बाद आरोपियों ने उसको धमकी दी कि यदि रुपये नहीं दिए, तो वीडियो को वायरल कर देंगे। आरोपियों ने उसके दो बैंक खातों से लगभग 93 हजार 500 रुपये निकाल लिए। इसके बाद आरोपियों ने डेढ़ लाख रुपये और मांगे। जिसके बाद आरोपियों ने उसको छोड़ दिया। बाद में पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी शैलेश पांडे से की।

पुलिस ने आरोपी विष्णु पुत्र जसवन्त सिंह निवासी ग्राम गोठा हसनपुर थाना बलदेव, रितिक उर्फ करन पुत्र महाराज सिंह निवासी ग्राम नंदलाल पुर थाना खन्दौली, जिला आगरा को अरेस्ट किया है। दो अन्य आरोपियों में अजीत पुत्र रंजीत सिंह, राजेश कुमार उर्फ सनी पुत्र कालीचरन शामिल हैं।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 02, 2023 07:44 AM
संबंधित खबरें