Crime News: उत्तर प्रदेश के दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पब के कर्मचारियों और बाउंसर्स द्वारा तीन महिलाओं के साथ मारपीट और कपड़े फाड़ने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। सामने आया है कि एक विशेष गाना बजाने को लेकर विवाद हुआ था।
युवतियों का आरोप, लाठियों से पीटा
घटना सुबह करीब चार बजे (रविवार) की बताई जा रही है। कहा गया है कि महिलाओं द्वारा पसंदीदा गाना बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद वारदात हुई। एक पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि जब वे हमले से बचने के लिए भागने की कोशिश कर रही थी तो उसके कपड़े फट गए। वहीं एक पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि हमें लाठी और डंडों से पीटा गया।
यह भी आरोप है कि कई बार फोन करने के बाद भी पुलिस करीब आधे घंटे बाद पहुंची। इसके कारण आरोपी बाउंसर मौके से भाग गए। शिकायतकर्ता के मुताबिक, जब उसके भाई उन्हें बचाने आए तो बाउंसरों ने उनके साथ भी मारपीट की। पीड़िताओं के भाइयों को भी गंभीर चोटें आईं हैं। उनके हाथों और पसलियों में फ्रैक्चर हैं।
भाई और दोस्तों के साथ गई थीं महिलाएं
एक पीड़िता ने अपनी पुलिस शिकायत में कहा कि वह अपने दो भाइयों और दो दोस्तों के साथ गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित डी मॉल के थ्रस्ट ऑफ ड्रंक्स (रेस्तरां और लाउंज) में गई थी। इस दौरान उन्होंने पब के डीजे से उनकी पसंद का गाना बजाने के लिए कहा।
डीजे ने उनका गाने बजाने के लिए 500 रुपये की मांग की। इसके बदले लड़की ने 1,500 रुपये का भुगतान किया और तीन अलग-अलग गाने बजाने का अनुरोध किया। आरोप है कि भुगतान के बावजूद डीजे ने गाने बजाने से इनकार कर दिया, जिसके कारण दोनों पक्षों में बहस हुई।
बहस के बाद हुई मारपीट
शिकायत में कहा गया है कि इस बहस के बीच पब के बाउंसरों और कर्मचारियों ने हस्तक्षेप किया और महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों भाइयों ने अपनी बहन को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी गंभीर रूप से पीटा। इसके कारण एक लड़के का हाथ टूट गया।