Crime News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के करहल थाना क्षेत्र के गांव नगला अतिराम में जमीन के विवाद को लेकर पिता, बेटा और बेटे की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
रास्ते की जमीन को लेकर है परिवार में विवाद
जानकारी के मुताबिक गांव नगला अतिराम में रास्ते की जमीन को लेकर परिवार के लोगों में विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर सोमवार को परिवार के दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। इस दौरान हुई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई।
मरने वालों की पहचान कायम सिंह (50), उनके पिता रामेश्वर सिंह (75) और ममता (27) पत्नी वीकेश के रूप में हुई है। ममता पुत्रवधु थी। घटना की जानकारी होने पर एसपी विनोद कुमार, एएसपी राजेश कुमार के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।
थाना करहल क्षेत्र अंतर्गत नगला अतिराम में 03 लोगो की हुई हत्या एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के संबंध में #SPMainpuri विनोद कुमार द्वारा दिए गए आधिकारिक वक्तव्य। @Uppolice pic.twitter.com/gp5h1dRd7x
---विज्ञापन---— MAINPURI POLICE (@mainpuripolice) June 19, 2023
चार को लगी गोली, तीन की मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि फायरिंग में कुल चार लोगों को गोली लगी थी। तीन की मौत हो गई है, जबकि एक गोली लगने से घायल है। पुलिस ने उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कायम सिंह का अपने ही परिवार के सोबरन सिंह से विवाद चल रहा था। तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात की गई है।
आरोपियों की तलाश में छापेमारी
उधर, वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हैं। पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगा।