---विज्ञापन---

लोकसभा चुनाव में मिली बढ़त के बाद उत्साहित कांग्रेस ने शुरू की संगठन की ‘ओवरहालिंग’

UP Congress: प्रदेश में महत्वपूर्ण पदों पर बैठे पार्टी नेताओं के बीच जबरदस्त मनमुटाव की खबरें पार्टी नेतृत्व तक पहुंच चुकी हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 6, 2024 19:11
Share :
congress
congress

अशोक कुमार तिवारी

UP Congress: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत मिली बढ़त के बाद कांग्रेस काफी उत्साहित है। हाल के उपचुनाव में भी एक भी सीट न मिलने के बाद भी कांग्रेस ने कोई नाराजगी जाहिर नहीं की। पार्टी ने अब बिल्कुल सधे तरीके से विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन को चुस्त दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू की है।

---विज्ञापन---

पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश की सभी इकाइयों को भंग करके नए सिरे से गठन करने का फैसला लिया है। माना जा रहा है की हाल फिलहाल में पार्टी की चुनावी स्थिति को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने एक रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजी है, जिसमे संगठन में फेरबदल के साथ जमीनी स्तर पर पार्टी की मजबूत करने की बात कही गई है।

ये भी पढ़ें:  ‘मर चुके शख्स’ जैसा बनने में लगा एक साल, बना बरेली का नटवरलाल पर फेल हुई चाल

---विज्ञापन---

कहीं यूपी कांग्रेस की गुटबाजी पर लगाम लगाने की तैयारी तो नही

पार्टी सूत्रों का दावा है की प्रदेश में महत्व पूर्ण पदों पर बैठे पार्टी नेताओं के बीच जबरदस्त मनमुटाव की खबरें पार्टी नेतृत्व तक पहुंच चुकी हैं। कहा जा रहा है की अब पार्टी आलाकमान गुटबाजी भी समाप्त करना चाहती है और जमीन पर पार्टी को मजबूत भी करना चाहती है। इसीलिए अब जल्द ही पार्टी के वरिष्ठ नेता जनपदों का दौरा करेंगे और ज्यादा सक्रिय नेताओं को पार्टी में पद दिया जाएगा और निष्क्रिय नेताओ को साइड लाइन करने की भी तैयारी है।

राहुल गांधी का संभल जाने का प्रयास भी सियासी संकेत दे रहा है

हाल में संभल हिंसा को लेकर खुद राहुल गांधी संभल जाना चाहते थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें जाने से रोका, लेकिन राहुल अपने दौरे से ये संकेत भी दे गए हैं की पार्टी बड़े मुद्दों पर सड़कों पर उतरने जा रही है। यही संकेत पार्टी के भीतर भी दिया गया है की जनहित से जुड़े बड़े मुद्दों पर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर पार्टी को मजबूत करना होगा।

ये भी पढ़ें: प्रेमी की बांहों में सो रही थी पत्नी की हत्या, गुस्साए पति ने प्रेमी को भी काटा, जालौन में वारदात

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 06, 2024 07:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें