Uttar Pradesh Madarsa: उत्तर प्रदेश में मदरसों के लिए योगी सरकार का बड़ा आदेश आया है. नए आदेश में कहा गया है कि अब से सभी मदरसों को वहां पर पढ़ने वाले सभी बच्चों और मौलानाओं की जानकारी ATS के ऑफिस में जमा करनी होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फैसला दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद लिया गया है. इसके अलावा, ऐसे छात्र जो विदेशी है उनकी भी पूरी जानकारी देनी होगी.
देनी होगी छात्र से जुड़ी पूरी जानकारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली धमाके के बाद एक नया आदेश जारी किया है. इसमें आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) को एक जिम्मेदारी दी गई है. इसमें अब से सभी मदरसों में पढ़ने वाले सभी छात्रों की जानकारी, जैसे नाम, पता और फोन नंबर माता-पिता का नाम ATS के ऑफिस में जमा कराना होगा. इसको लेकर एक लेटर भी सर्कुलेट किया जा रहा है. इसमें विदेशी छात्रों की जानकारी भी मांगी गई है.
ये भी पढ़ें: NCR में नकली दूतावास के बाद पकड़ा गया फर्जी रॉ अधिकारी, पैनकार्ड और आधार समेत कई फर्जी दस्तावेज बरामद

यह फैसला सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है. इस नोटिस में कहा गया कि जितनी जल्दी हो सके, सभी मदरसे इस प्रक्रिया को करना शुरू कर दें, जिससे जल्दी जानकारी मिल सके. इससे केवल डेटा सेव नहीं किया जाएगा, बल्कि इससे किसी भी संस्थान में समय पर किसी विरोधी गतिविधि की पहचान समय रहते की जा सकेगी.
दिल्ली ब्लास्ट के बाद बढ़ी सुरक्षा
दिल्ली में 10 नवंबर को आतंकी हमला हुआ, जिसके बाद इससे जुड़े लोगों की खोज शुरू की गई. इसी दौरान फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी का नाम सामने आया. इस यूनिवर्सिटी से जुड़े कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, इनका दिल्ली ब्लास्ट से कनेक्शन मिला. वहीं, जिस उमर नबी ने कार में ब्लास्ट किया वो भी इसी यूनिवर्सिटी से था. तभी से जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: ध्वजारोहण की तैयारियों का CM योगी ने लिया जायजा, रामलला दरबार में की आरती, भक्तों ने किया स्वागत










