CM Yogi in Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में रविवार को सीएम योगी दौरे पर पहुंचे। यहां सीएम योगी ने 1,716.66 करोड़ रुपये की 124 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके साथ ही सीएम ने भाजपा के ‘महाजन संपर्क’ अभियान के तहत गौतमबुद्ध नगर में एक सार्वजनिक बैठक को भी संबोधित किया।
जानकारी के मुताबिक, विकास परियोजनाओं में सेक्टर-78 में स्थित वेद वन पार्क, सेक्टर-123 में एक सब-स्टेशन का निर्माण भी शामिल है, जिसकी लागत करीब 142 करोड़ रुपये है। इसके अलावा पर्थला सिग्नेचर ब्रिज फ्लाईओवर का भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया। इस ब्रिज के उद्घाटन से यात्री अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद आसानी से आ-जा सकते हैं।
जनपद गौतमबुद्ध नगर में आज ₹1,718.66 करोड़ की 124 लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास हुआ।
डबल इंजन की सरकार में गौतमबुद्ध नगर की तस्वीर बदल चुकी है।
---विज्ञापन---सभी क्षेत्र वासियों को हार्दिक बधाई! pic.twitter.com/9NUfevZFqh
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) June 25, 2023
यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर से मिले सीएम
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा की रहने वाली संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की टॉपर इशिता किशोर समेत तीन अन्य उम्मीदवारों से भी मुलाकात की। साथ ही सीएम ने सभी को सम्मानित भी किया। इसके बाद सीएम योगी ने नोएडा स्टेडियम के रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में गौतमबुद्ध नगर की तस्वीर बदल चुकी है।
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath meets Union Public Service Commission (UPSC) exam topper Ishita Kishor and three other candidates, in Noida pic.twitter.com/3E402vGw83
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 25, 2023
योजनाओं का उद्घाटन के साथ ही सीएम नोएडा वासियों को बधाई दीं। साथ ही कहा कि जिन लोगों ने लोकतंत्र को रौंदा था, आज उनके साथ समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल, जेडीयू और जेपी के अनुयायी कहे जाने वाले अन्य दलों की सांठ-गांठ हो रही है। सीएम ने कहा कि आज यहां पर एयरपोर्ट, मेडिकल डिवाइस पार्क और फिल्म सिटी बन रही है। विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित हो रही हैं, जिनके बारे में कभी कल्पना की जाती थी।
जिन लोगों ने लोकतंत्र को रौंदा था, आज उनके साथ समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल, जेडीयू और जेपी के अनुयायी कहे जाने वाले अन्य दलों की सांठ-गांठ हो रही है… pic.twitter.com/4DdUk7tqD3
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) June 25, 2023
नोएडा यात्रियों के लिए यातायात दिशानिर्देश
सीएम योगी ने नोएडा दौरे से पहले नोएडा पुलिस ने पूरे शहर में ट्रैफिक डायवर्ट किया। नोएडा पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, सेक्टर-12, 22 चौक से मेट्रो हॉस्पिटल चौक तक सिटी सेंटर अंडरपास, सेक्टर-39 से विंध्याचल रोड तक दोनों ओर का यातायात बंद रहा।
सेक्टर-12, 22, 56 तिराहे से एमपी-1 मार्ग होते हुए रजनीगंधा चौक तक भी दोनों ओर का ट्रैफिक बंद रहेगा। इसके साथ ही सेक्टर-31, 25 चौक से सेक्टर-8, 10, 11, 12 चौक तक भी दोनों ओर का ट्रैफिक बंद किया गया।
सेक्टर-33 और सेक्टर-53 तिराहा से सेक्टर-33 तिराहे तक दोनों ओर का यातायात बाधित रहा। एलिवेटेड रोड और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-54 चौकी तिराहा से जलवायु विहार चौक तक कुछ देर के लिए ट्रैफिक को रोका गया था। इसी तरह नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भी थोड़े समय के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।