उत्तर-प्रदेश में शहरों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है। सीएम योगी सोमवार को लखीमपुर में रहे। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा संबोधित की। सभा में उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए मुस्तफाबाद का नाम बदलने का ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा कि अब मुस्तफाबाद का नाम अब कबीर धाम होगा। इससे पहले भी यूपी में कई जिलों और शहरों के नाम बदल चुके हैं।
सीएम योगी लखीमपुर खीरी जिले के मुस्तफाबाद में कबीरधाम आश्रम में संत असंग देव महाराज के तीन दिवसीय प्रकटोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इस दौरान सीएम ने सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया और नाम बदलने की घोषणा भी की। सीएम योगी ने कहा कि अब मुस्तफाबाद ‘कबीरधाम’ के नाम से जाना जाएगा।
यह भी पढ़ें: UP: शाहजहांपुर के जलालाबाद का बदला नाम, हिंदुओं के आराध्य पर हुआ नामकरण
सभा में सीएम योगी ने कहा कि देश पहचान खो चुका था, लेकिन साल 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत ने पहचान वापस पाई। साथ ही वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयां हासिल कीं। कहा कि आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है। आने वाले समय में अमेरिका, चीन और भारत ही दुनिया की 3 अर्थव्यवस्थाएं होंगी।
नाम बदलने की प्रक्रियाओं पर सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने ऐतिहासिक और धार्मिक नगरों की गरिमा को पुनर्जीवित किया है। बदले हुए नामों का जिक्र करते हुए कहा कि इलाहाबाद को प्रयागराज और फैजाबाद को अयोध्या बनाया है। कहा कि अब इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मुस्तफाबाद को ‘कबीरधाम’ के रूप में विकसित किया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि संत कबीर की विचारधारा आज भी समाज को एकता, समानता और सेवा का संदेश देती है।
यह भी पढ़ें: हैदराबाद का नाम बदलने पर फिर हुई बात; योगी आदित्यनाथ बोले-सत्ता बदलने के 30 मिनट में होगा भाग्यनगर










